Aadhar Card

आधार कार्ड में DOB ऑनलाइन कैसे बदले – Aadhar Card Date of Birth change Online in Hindi

Aadhar Card DOB change Online

Aadhar Card DOB change Online: दोस्तों आधार कार्ड एक बहुमूल्य दस्तावेज है,सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए या फिर कोई दस्तावेज बनवाने के लिए हमसे आधार कार्ड ही मांगा जाता है | ऐसे में अगर आधार कार्ड पर जन्मतिथि (DOB) गलत हो,तो हमारा आधार कार्ड किसी काम का नहीं होता, क्योंकि आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत होगा तो आपके सभी दस्तावेज में गलत जन्मतिथि जुड़ता चला जाएगा, और आगे चलकर आपको बहुत ही बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है,इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्मतिथि को बदलेंगे |

आधार कार्ड में जन्मतिथि (DOB) कितनी बार बदल सकते हैं

दोस्तो आधार कार्ड में जन्मतिथि आप पहले 2 बार बदल सकते थे,लेकिन UIDAI ने उसे अब अपडेट कर दिया है | यानी कि अब आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को ऑनलाइन एक ही बार बदल सकते हैं | एक बार जन्मतिथि में सुधार करने के बाद आप ऑनलाइन जन्मतिथि में सुधार नहीं कर सकते उसकी लिमिट खत्म हो जाती है |

Aadhar Card DOB change Online Documents

दोस्तों आपको बता दें कि आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं,जिसके अंतर्गत ही आपको आधार कार्ड में Date of birth अपडेट करना होगा | UIDAI के तहत आपको 15 दस्तावेज दिए जाते हैं जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैं,तो चलिए जानते हैं वह कौन से 15 महत्वपूर्ण दस्तावेज है |

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. पासपोर्ट
  3. पैन कार्ड
  4. फोटो आईडेंटिटी कार्ड ( issued by central government/State Government
  5. स्कूल फोटो आईडेंटिटी कार्ड
  6. ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड
  7. बोर्ड का मार्कशीट
  8. स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  9. पेंशन पेमेंट ऑर्डर
  10. मेडिक्लेम कार्डकार्ड
  11. फॉरेन पासपोर्ट
  12. सर्टिफिकेट आफ आईडेंटिटी
  13. सेल्फ डिक्लेरेशन

DOB अपडेट करने में लगने वाले शुल्क

दोस्तों आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करवाना फ्री नहीं है, कुछ भी अपडेट करवाने के लिए आपको तय की गई शुल्क देना पड़ता है,जैसे कि अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹50 का शुल्क देना पड़ेगा | अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्मतिथि का बदलाव करते हैं तो आपको ₹50 देने पड़ते हैं और ऑफलाइन जन्मतिथि अपडेट करवाने जाते हैं तो भी वहां पर ₹50 का शुल्क लिया जाता है |

Aadhar Card DOB change Online Process

अब आइए दोस्तों हम आपको बताते हैं,कैसे आप अपने आधार कार्ड में अपना जन्म तिथि को अपडेट करेंगे, उसका पूरा प्रोसेस क्या है |

  • पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) को ओपन करना होगा |
  • अब आपको अपडेट आधार के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने myAadhar का होम पेज आ जाएगा यहां पर आपको लॉगिन के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपको 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा दोनों को डाल कर,सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह डालकर आपको लॉगिन का लेना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने डेट ऑफ बर्थ बदलने का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है |
  • अब आपको नया वाला डेट ऑफ बर्थ डाल देना है जो आप बदलना चाहते हैं |
  • उसके साथ आपको एक जरूरी दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा |
  • सब कुछ होने के बाद आपको कंटिन्यू के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद आपसे 50 रुपए का पेमेंट करने को बोला जाएगा, तो आपको पेमेंट ऑनलाइन कर देना है |
  • पेमेंट कंप्लीट होने के बाद आपकी फाइल UIDAI के पास पहुंच जाती है |
  • अब आपके दस्तावेज को UIDAI वेरीफाई करेगा |
  • सब कुछ सही होने के बाद आपका डेट ऑफ बर्थ 10 दिनों के अंदर अपडेट कर दिया जाएगा |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!