How to

How to Apply for Passport Online in Hindi – पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन

How to Apply for Passport Online

How to Apply for Passport Online: दोस्तों पासपोर्ट राष्ट्रीय सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐसा दस्तावेज है जिसके बिना आप विदेश यात्रा नहीं कर सकते | पासपोर्ट के जरिए आप एक देश से दूसरे देश आसानी से जा सकते हैं,अगर आपका सपना है विदेश यात्रा करने का,तो आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है | आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे | आजके समय में पासपोर्ट बनाना पहले से काफी आसान हो गया है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है उसके बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होता है पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाता है | पासपोर्ट बनवाने के लिए कैसे आवेदन करना है,आवेदन के बाद क्या-क्या करना होता है सब कुछ मैंने इस आर्टिकल में बताया है |

पासपोर्ट कौन बनाता है

दोस्तों आपको बता दें कि हमारे भारतीय विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर द्वारा विदेश मंत्रालय MEA (Ministery of External Affairs) द्वारा से देश भर में 36 भारतीय पासपोर्ट कार्यालय है व विदेश में 190 भारतीय मिशन व पोस्ट नेटवर्क के द्वारा भारतीय लोगों का पासपोर्ट बनाने का जिम्मा ले रखा है | इस नेटवर्क के द्वारा ही हमारा पासपोर्ट जारी होता है |

पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं और जो चौथा प्रकार है वह अभी भारत में लागू नहीं किया गया है उसे जल्द ही भारत में लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी |

  1. Regular Indian Passport – रेगुलर पासपोर्ट एक साधारण पासपोर्ट होता है जो कि गहरे नीले रंग का होता है यह सभी भारतीय बहुत आसानी से बनवा सकते हैं |
  2. Official Indian Passport – यह पासपोर्ट सफेद रंग का होता है यह पासपोर्ट धारक करने वाले सिर्फ पदाधिकारी होते है इसमें कई प्रकार के विशिष्ट Benifit प्रदान किए जाते हैं,जो कि इसका लाभ राजनैतिक जैसे पदाधिकारियों को दिया जाता है |
  3. Diplomatic Indian Passport – यह पासपोर्ट मेहरून कलर का होता है इस पासपोर्ट को धारण करने वाले व्यक्ति राजनैतिक दल से जुड़े होते हैं वह किसी ऊंचे पद के होते हैं,इस पासपोर्ट धारक को अलग से सुरक्षा सिक्योरिटी प्रदान की जाती है एक तरह से बोला जाए तो यह VIP पासपोर्ट कहलाता है |
  4. शैक्षणिक योगिता मानक पासपोर्ट – यह पासपोर्ट नारंगी (Orange) रंग का होगा | आपको बता दें कि यह चौथा पासपोर्ट है जो अभी भारत में जारी नहीं किया गया है बहुमूल्य रूप से इस पासपोर्ट बनाने का उद्देश्य यह है, कि जो लोग दसवीं पास योग्य नहीं है,मतलब कि जिन लोगों ने दसवीं तक की पढ़ाई भी नहीं की है उन लोगों के लिए यह पासपोर्ट मान्य होगा आने वाले कुछ सालों में इस पासपोर्ट को भारत में जारी कर दिया जाएगा |

Passport के क्या लाभ है

पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है,जो कि हमें विदेश यात्रा करने में सहायक है अगर आप सोच रहे हो विदेश जाने की तो आपको बता दें पासपोर्ट के आधार पर यह निश्चित किया जाता है कि आप कौन से राज्य से विदेश यात्रा करने आए हैं | पासपोर्ट हमारी राष्ट्रीयता,संस्कृति को दर्शाता है,पासपोर्ट ऐसा दस्तावेज है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व जाति,लिंग,जन्म स्थान,का विवरण करता है |देखा जाए तो व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता एक समान है | पासपोर्ट के बिना आप एक देश से दूसरे देश नहीं जा सकते,तो आप समझ सकते हो यह कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है | जिस व्यक्ति के पास पासपोर्ट होगा वह बिना रोक-टोक के किसी भी देश आ जा सकता है |

पासपोर्ट में क्या लिखा होता है

अक्सर लोग यह जानने के लिए इच्छुक होते हैं,कि इंडियन पासपोर्ट में क्या लिखा होता है,क्या जानकारी छपी होती है,तो आपको बता दें कि इंडियन पासपोर्ट में उस व्यक्ति की पहचान और उसकी राष्ट्रीयता को दिखाए जाता है,पहचान का विवरण कुछ इस प्रकार से होता है जैसे पासपोर्ट धारक का नाम,उसका जन्म स्थान,उस व्यक्ति का लिंग,जन्म तिथि,उसकी पहचान के लिए उसकी पासपोर्ट साइज फोटो,उसका वर्तमान पता यही सभी जानकारी इंडियन पासपोर्ट में छपी होती है

E-Passport क्या है ?

दोस्तों आपको बताना चाहते हैं,कि e-Passport एक ऐसा पासपोर्ट होने वाला है जिसके अंदर एक माइक्रोचिप लगी होगी,जिसके द्वारा हमें विदेश यात्रा करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी | उस माइक्रोचिप से हमें बस एक स्केनर के पास अपने पासपोर्ट को रखना है वह पासपोर्ट को स्कैन करता है,स्कैन करते ही हमारी सारी जानकारी उसके स्क्रीन पर आ जाएगी | ई-पासपोर्ट जल्द ही भारत में लागू होने वाला है,2023 – 2024 में लागू होने की संभावना है |

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

कई लोगों के मन में यह शंका रहती है कि पासपोर्ट बनाने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज लगते हैं,दोस्तों एक पासपोर्ट बनाने के लिए हमारे पास 3 दस्तावेज होने जरूरी है,जो कि इस प्रकार है

  1. ID Proof – (आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि )
  2. Birth Proof – (10th Marksheet, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड इत्यादि )
  3. Address Proof – ( बिजली का बिल, पानी का बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि )

Apply For Passport – पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदक को सबसे पहले पासपोर्ट सेवा के आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.passportindia.gov.in/ ) पर जाना होगा |
  • अब इस वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा,रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको New User के ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको सही-सही डिटेल के साथ भरकर रजिस्टर कर देना है
  • अब आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन ईमेल आएगा जिस पर आपको क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर लेना है
  • अब आपका अकाउंट Successfully Create हो गया है

How to Apply for Passport – पासपोर्ट कैसे बनवाएं

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे,उसका पूरा प्रोसेस क्या है |

  • आवेदक को सबसे पहले पासपोर्ट सेवा के आधिकारिक वेबसाइट  ( https://www.passportindia.gov.in/ )  पर आकर लॉगिन करना होगा |
  • लॉग इन करने के बाद आपको Apply for fresh Passport के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको Click here to fill the application form online के ऊपर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको अपना स्टेट और डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना है |
  • अब आपको Applying for Fresh Passport के ऊपर क्लिक कर देना है | Type of application में आपको Normal सिलेक्ट करना है | Booklet type में आपको 36 पेजेस सिलेक्ट करके Next करना है |
  • अब आपके सामने Applicant Details आएगा जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी सही-सही भर कर Next कर देना है |
  • अब आपसे Family Details मांगी जाएगी, जिसमें आपको अपने माता और पिता का नाम डालकर Next करना है |
  • अब आपको अपना Present Residential Address डालकर Next करना है |
  • उसके बाद आपसे Emergency Contact मांगी जाएगी जिसमें आप जान-पहचान वालों की Contact Details डाल कर Next करना है
  • अब आपके सामने Identity Certificate/Passport details वाला पेज आएगा, जिसमें आपको पहले ऑप्शन में No करना है,दूसरे ऑप्शन मे Detail Not Available पर क्लिक करना है,तीसरी ऑप्शन में No करके Next करना है |
  • अब आपके सामने Other Details वाला पेज जाएगा जिसमें आप से कई सवाल किए जाते हैं,तो आपको अपने हिसाब से Yes या फिर No करके जवाब दे देना है फिर Next करना है |
  • उसके बाद पासपोर्ट डिटेल वेरिफिकेशन आएगा जिसमें आपको अपने सभी डिटेल को चेक करके नेक्स्ट करना है
  • अब Self Declaration form खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको दो दस्तावेज सिलेक्ट करना है (Proof of birth, Proof of address) | SMS सर्विस के ऊपर Yes कर देना है,उसके बाद Place डालकर सबमिट फॉर्म के ऊपर क्लिक कर दीजिए |
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको Reference Number मिल जाता है जिसे आपको कॉपी करके रख लेना है
  • अब आपको view saved/submitted Application के ऊपर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको Payment and appointment के ऊपर क्लिक कर देना है
  • पेमेंट करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट के ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपको नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र सिलेक्ट करके Next करना है उसके बाद आपको Appointment Date को सेलेक्ट करके ₹1500 का पेमेंट करना है
  • पेमेंट होने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्लिप मिल जाएगी जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट करवा लेना है | साथ में एप्लीकेशन फॉर्म को भी आपको प्रिंट करवा लेना है
  • अब आपने जिस तारीख की अपॉइंटमेंट बुक करी है उस तारीख को आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना है Appointment Slip, Application form और सभी दस्तावेज के साथ |
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र में आपके दस्तावेज को वेरीफाई किया जाएगा और आपकी फोटो क्लिक की जाएगी
  • सब कुछ होने के बाद आपके फाइल को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया जाएगा |

पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन क्या होता है

पासपोर्ट सेवा केंद्र में सभी दस्तावेज देने के बाद वह हमारी फाइल को पुलिस को सौंप देते हैं उसके बाद पुलिस उस फाइल की अच्छे से जांच पड़ताल करती है, कि जो व्यक्ति पासपोर्ट बनवा रहा है,उस पर कोई केस तो दर्ज नहीं है या फिर उसने कोई गलत कार्य तो नहीं किया है | आपने जो एड्रेस दिया होगा उस एड्रेस पर पुलिस आएगी और आपसे पूछ जांच करेगी जिसमें वह आपके Address proof,id proof मांग कर देखते हैं | सब कुछ ठीक होने के बाद पुलिस वेरीफिकेशन कंप्लीट हो जाता है उसके बाद आपका पासपोर्ट प्रिंट होने के लिए चला जाता है | पासपोर्ट प्रिंट होने के बाद एक हफ्ते अंदर आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरिए आपका पासपोर्ट आ जाता है

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!