How to

Online Driving License Apply Hindi | ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए,Driving License आवेदन,DL ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Online Driving License Apply: दोस्तों अगर आप किसी वाहन को सार्वजनिक स्थानों पर चलाना चाहते हो,तो इसके लिए आपको सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है,बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप वाहन को रोड पर नहीं चला सकते और बिना लाइसेंस के वाहन चलाना यह एक अपराध भी है | इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो गई है,तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अगर आपकी उम्र 16 साल की है तो आप बिना गेर वाली मोटरसाइकिल के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं | आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं,इसके लिए आपको एक बार भी RTO office जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए

दोस्तों भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ कायदे कानून लागू किए गए हैं,जिसके तहत ही आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं और सबसे बड़ी बात अगर आप बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाते हैं,तो आपसे जुर्माना भी लिया जाएगा और आपको जेल भी हो सकती है तो कभी भी बिना लाइसेंस के आपको वाहन को नहीं चलाना है | ड्राइविंग लाइसेंस से पहले आपको एक Learner License दीया जाता है जिसको लेकर आपको अच्छे से ड्राइविंग सीखने होती है उसके पाद जाकर आप का पक्का ड्राइविंग लाइसेंस बनता है |

Driving License के लिए पात्रता

दोस्तों DL बनवाने के लिए सबसे पहले यह देखना होता है,कि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पात्र हैं या फिर नहीं है,तो आइए मैं आपको बताता हूं कि आखिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की कौन-कौन पात्र है |

  • भारत का नागरिक होना जरूरी है
  • आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 18 साल होना जरूरी है
  • बिना गियर वाले टू व्हीलर के लिए 16 साल उम्र होनी चाहिए और उसके माता-पिता की रजामंदी भी जरूरी है
  • आवेदक को ट्रैफिक नियमों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए

Online Driving License के लिए दस्तावेज

दोस्तों अब आप यह जान लीजिए कि Online Driving License के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास कौन-कौन से दस्तावेज होनी चाहिए

  • I’d Proof ( पहचान पत्र ) – आधार कार्ड,वोटर कार्ड,पैन कार्ड
  • Address Proof ( पता प्रमाण पत्र ) – वोटर कार्ड,आधार कार्ड,पासपोर्ट, हाउस टैक्स, बिजली का बिल,राशन कार्ड आदि
  • Age Proof ( आयु प्रमाण पत्र ) – पैन कार्ड,बर्थ सर्टिफिकेट,दसवीं की मार्कशीट या फिर सर्टिफिकेट आदि
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read,

  1. आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है ऐसे देखें | How to Check Aadhar Card Authentication History
  2. HDFC Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करें घर बैठे | HDFC Bank Account Opening Online
  3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मे ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें | State Bank of India Zero Balance Account Opening

ड्राइविंग लाइसेंस फीस

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आप उसके सभी फीस और चार्जेस के बारे में जान लीजिए कि कब और कहां कितने रुपए आप से फीस लिया जाएगा | मैंने नीचे सभी डिटेल के साथ बताया हैहै

  • Learner License के लिए – 150 Rs
  • परीक्षण के लिए – 300 Rs
  • ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए – 200 Rs
  • अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के लिए – 1000 Rs
  • पता बदलने के लिए – 200 Rs
  • डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करने के लिए – 200 Rs

Driving License के प्रकार

DL कितने प्रकार के होते हैं,यह भी जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है | अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं,तो सबसे पहले जान लीजिए कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं | दोस्तों भारत में आम तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस चार प्रकार के होते हैं

  1.  लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस
  2. परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंसलाइसेंस
  3. कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंसलाइसेंस
  4.  इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

Driving License आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों Online Driving License बनवाने से पहले आपको Learner License बनवाना पड़ता है,बिना Learner License के आप ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा सकते | एक Learner License की अवधि 6 माह के लिए होती है,इसी 6 माह के अंदर ही आपका पक्का ड्राइविंग लाइसेंस बनता है,तो आइए हम आपको सबसे पहले बता देते हैं कि आप ऑनलाइन Learner License के लिए कैसे आवेदन करेंगे और Learner License का Test Online कैसे देंगे |

Online Learner License Apply

दोस्तों आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप Online Learner License के लिए Apply करोगे |

  • सबसे पहले आपको परिवहन की ( https://parivahan.gov.in/parivahan/ )ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है
  • अब आपको Drivers/Learners License के ऊपर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आपको अपना राज्य सिलेक्ट कर लेना है
  • अब आपको परिवहन सारथी का होम पेज दिखाई देगा यहां पर आपको Apply For Learner License के ऊपर क्लिक करना है,उसके बाद continue करना है
  • अब आपको अपना कैटेगरी सिलेक्ट करके सबमिट करना है
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आएगा (1) Submit via Aadhar Authentication (2) Submit without Aadhar Authentication | अगर आप ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको पहले ऑप्शन सिलेक्ट करके सबमिट के ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना है उसके बाद एक ओटीपी आएगा वह डालकर आपको Authenticate कर देना है
  • अब आपके सामने लर्निंग लाइसेंस का आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको भरकर सबमिट कर देना है
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करके पेमेंट करना होगा
  • पेमेंट Successful होने के बाद आपका लर्निंग लाइसेंस का आवेदन Complete हो जाता है जिसके लिए आपको RTO जाने की जरूरत नहीं है

Learner License Test Online

LL Apply करने के बाद आपको Learner License Test Online देना होगा | ईस टेस्ट को जैसे ही आप पास कर लेंगे आपका लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा,आइए हम आपको बताते हैं कैसे आप ऑनलाइन इस टेस्ट को कंप्लीट करेंगे |

  • आपको फिर से परिवहन सारथी ( https://sarathi.parivahan.gov.in/ ) के होम पेज पर आ जाना है
  • यहां पर आपको लर्नर लाइसेंस के ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा Online LL Test (STALL) इसके ऊपर आपको क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको अपना LL Application Number,Date of Birth, Password डालकर ऑनलाइन टेस्ट को कंप्लीट करना है
  • जैसे ही आप टेस्ट में पास हो जाते हैं आपका लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है,आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं |

Online Driving License Apply

LLबनने के बाद आप आसानी से 6 महीने के भीतर कभी भी पक्का Driving License के लिए Apply कर सकते हैं | आइए हम आपको बता देते हैं Online Driving License के लिए कैसे आप आवेदन करेंगे |

  • ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सारथी परिवहन ( https://sarathi.parivahan.gov.in/ )के होम पेज पर आना है
  • अब आपको Apply for Driving License के ऊपर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको Learner License Number और Date of Birth डालकर ओके करना है
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाते हैं जिसे आपको सही-सही भरकर सबमिट करना होता है
  • अब आपको ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए एक अपॉइंटमेंट बुक करना होता है जिस तारीख का आप अपॉइंटमेंट बुक करेंगे उस तारीख को आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा
  • उस बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुछ फीस ऑनलाइन भुगतान करना होगा
  • सब कुछ होने के बाद आपको सबमिट बटन के ऊपर क्लिक कर देना है
  • अब आपने जीस तारीख का अपॉइंटमेंट बुक किया है उस तारीख को आपको RTO Office जाना होगा और ड्राइविंग टेस्ट देना होगा | उसके बाद आपका Driving License बन जाता है

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!