Application

फोन को 30 मिनट में फुल चार्ज करो | Fast Charging Trick for Android | 0% – 100% in Just 30 Minutes

अगर आपका फोन बहुत ही स्लो चार्ज होता है,तो आज हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने फोन को सिर्फ 30 मिनट में 0% - 100% चार्ज कर सकते हैं

Fast Charging Trick for Android: दोस्तों अगर आपका फोन बहुत ही स्लो चार्ज होता है,तो आज हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने फोन को सिर्फ 30 मिनट में 0% – 100% चार्ज कर सकते हैं | यह ट्रिक सभी एंड्राइड फोन में काम करने वाला है |

दोस्तों आजकल के जो फोन आते हैं,उन्हें 100% चार्ज करने में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है |लेकिन इतना समय लोगों के पास नहीं होता कि फोन को चार्ज में लगाकर 1-2 घंटे इंतजार करें,हर कोई चाहता है उसका फोन कम से कम समय में फुल चार्ज हो जाए |

इसी को देखते हुए आज जो हम आपको ट्रिक बताने वाले हैं उसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन को आधे घंटे के अंदर ही फुल चार्ज कर पाएंगे | यह ट्रिक लगभग सभी ब्रांड के फोन में काम करती है | आइए जानते हैं कि आखिर कैसे हम इस ट्रिक को अपने फोन में लगाएंगे और अपने फोन को फास्ट चार्ज करेंगे |

Fast Charging Trick for Android

दोस्तों किसी भी फोन को फास्ट चार्ज करने के 2 आसान तरीके हैं,जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी के फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं |

  1. Fast Charging Setting
  2. Fast Charging App

यही दो तरीके हैं जिससे आप अपने फोन को कम से कम समय में 0% से लेकर 100% तक चार्ज कर सकते हैं | जिसके बारे में विस्तार पूर्वक आगे हम जानेंगे |

Also Read

1. Fast Charging Setting

दोस्तों आजकल के कई ऐसे फोन आते हैं जिसके अंदर ऐसी-ऐसी सेटिंग होती है | जिसको अगर हम ऑन कर दे तो हमारा फोन फास्ट चार्ज होने लग जाएगा | इस सेटिंग को कैसे ऑन करना है ? आइए उसके बारे में जान लेते हैं |

  • सबसे पहले अपने फोन के अंदर सेटिंग को ओपन कर लेना है |
  • अब आपको बैटरी वाले सेटिंग के अंदर चले जाना है |
  • नीचे आपको More Battery Settings दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
  • आपके सामने फास्ट चार्जिंग वाली सेटिंग आ जाएगी,जिसे आपको On कर देना है |
  • अब आप अपने फोन को चार्जिंग लगाएंगे तो कम से कम समय में आपका फोन 0 से 100% चार्ज हो जाएगा |

2. Fast Charging App

दोस्तों अगर आपके फोन के अंदर फास्ट चार्जिंग वाली सेटिंग नहीं है,तो आपको घबराना नहीं है | आप App द्वारा भी अपने फोन को कम से कम समय में फुल चार्ज कर सकते हैं | जिसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा |

Step 1. सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर Battery Turbo Charging Optimizer App को डाउनलोड करना पड़ेगा |

Step 2. ऐप को डाउनलोड करने के बाद मांगी गई सभी जरूरी परमिशन को Allow कर देना है |

Step 3. नीचे आपको चार्जिंग मोड दिखाई देगा,जिस पर क्लिक करके Extreme Mode को सिलेक्ट कर लेना है |

Step 4. अब आपको अपने फोन को चार्जिंग से कनेक्ट कर देना है |

Step 5. फोन को चार्जिंग में लगाने के बाद,ऐप अंदर हरे कलर के पावर बटन को ऑन कर देना है |

Step 6. अब आपके फोन के अंदर फास्ट चार्जिंग ऑन हो जाएगा और आपका फोन कम से कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा |

निष्कर्ष (Fast Charging Trick for Android)

दोस्तों इस लेख द्वारा हमने आपको बताया कैसे आप अपने फोन को कम से कम समय में फुल चार्ज कर सकते हैं | कुछ आसान ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपने फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं | अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!