किसी भी एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाओ,How to Convert Android Phone to iPhone
अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाना चाहते हैं,आईफोन वाली फीचर अपने एंड्रॉयड फोन में डालना चाहते हैं तो आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे
किसी भी एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाओ,How to Convert Android Phone to iPhone
Convert Android Phone to iPhone: दोस्तों अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाना चाहते हैं,आईफोन वाली फीचर अपने एंड्रॉयड फोन में डालना चाहते हैं तो आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन को पूरा का पूरा आईफोन बनाओगे |
iPhone लेने का हर किसी का सपना होता है लेकिन वह इतना महंगा होता है कि हर कोई उसे खरीद नहीं सकता | अगर आपके पास भी आईफोन नहीं है और आपका मन कर रहा है आईफोन चलाने का तो अब आप अपने एंड्रॉयड फोन को ही आईफोन बना सकते हो,जैसे आईफोन में सभी फीचर होते हैं बिल्कुल वैसे ही आपके एंड्राइड फोन में भी हो जाएगा,यानी सरल भाषा में कहें तो पूरा आपका एंड्राइड फ़ोन आई फ़ोन बन जाएगा | आप अपने एंड्रॉयड फोन में ही आईफोन का मजा उठा पाएंगे |
किस कंपनी के एंड्राइड फोन को आईफोन बना सकते हैं ?
दोस्तों आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का एंड्राइड फोन हो,जैसे कि Samsung,VIVO,Oppo,Redmi,Mi,Xiaomi,Realme,Poco,Micromax,iqoo,infinix,Nokia etc सभी फोन को आप आईफोन में आसानी से बदल सकते हो | अगर आपके पास कोई दूसरी चाइनीस कंपनी का स्मार्टफोन है तो भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है उसे भी आप आईफोन में बदल सकते हो,जिसका पूरा प्रोसेस आगे मैंने आपको बताया है |
Convert Android Phone to iPhone बनाने के फायदे
- फोन पहले के मुकाबले काफी ज्यादा फास्ट हो जाएगा |
- फोन में हैंग प्रॉब्लम नहीं आएगी |
- फोन की बैटरी बैकअप ज्यादा चलने लगेगी |
- पहले के मुकाबले काफी ज्यादा Smooth हो जाएगा |
- फोन का पूरा लुक आईफोन जैसा हो जाएगा |
- आपका पुराना फोन नए जैसा चलने लगेगा |
- फोन को Root करने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
- आपका फोन पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सुंदर दिखेगा |
Also Read,
- How to Download GTA 5 for Android | Download Real GTA 5 on Android 2022 | GTA 5 Mobile Download
- Enable iPhone 14 Pro Dynamic Island in Any Android Phone | Set Dynamic Island in Android
- फोन के Volume बटन से Screen Lock कैसे खोलें | New Volume Button Screen Lock for Android 2022
एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने का प्रोसेस (Convert Android Phone to iPhone)
दोस्तों किसी भी एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने के लिए मैं आपको 2 Step बताऊंगा,जिसे आपको फॉलो करना है और अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन बना लेना |
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में दिए गए नीचे के तीनों बटन को हटाना है और वहां पर आईफोन वाला बटन लगाना है,जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है |
- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन का सेटिंग ऑन कर लेना है |
- अब ऊपर लिख कर सर्च करना है ”Full Screen” |
- अब आपके सामने ”Full Screen Gestures” आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
- जिसके बाद आपको ”Full Screen Gestures” का चयन करके Set कर लेना |
- अब आपके फोन से नीचे के तीनो बटन गायब हो जाएंगे और आईफोन वाला बटन आ जाएगा |
STEP 2. दोस्तों आईफोन वाला बटन लगाने के बाद अब आपको अपने फोन में एक छोटी सी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जिसका नाम ”Phone 14 Launcher, OS 16” है | इस App को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड का बटन किया गया है |
डाउनलोड करने के बाद इसे कैसे सेट-अप करना है उसका स्टेप नीचे दिया गया है |
- सबसे पहले आपको ”Phone 14 Launcher, OS 16” को ओपन करना है |
- अब आपको Get Started के ऊपर क्लिक कर देना है |
- मांगी जाने वाली सभी परमिशन को आपको Allow कर देना है |
- अब आपको इसे ”Set as Default” के ऊपर क्लिक कर देना है |
- जिसके बाद आपका एंड्राइड फोन आईफोन मे बदल जाएगा |
- अब आप इसे अपनी तरह से customize भी कर सकते हैं |
- लॉक स्क्रीन सेट करने के लिए दुबारा से आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है |
- नीचे की तरफ ”Lock Screen” दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
- अब आपके सामने Passcode और Pattern लॉक दिखाई देगा जिसमें से आपको चयन कर लेना है |
- उसके बाद आप अपना पासवर्ड सेट करके Done के ऊपर क्लिक कर दीजिए,आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा |
- अब आपका एंड्रॉयड फोन पूरी तरह से एक आईफोन बन चुका है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं |
जरूरी बात: दोस्तों एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाकर आपको कैसा लगा ? आप अपना ओपिनियन नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना मैं आपका इंतजार करूंगा |