Phone ke Speaker ki aawaj kaise badhaye | Increase Speaker Volume | Volume Booster -Sound Booster App
Volume Booster-Sound Booster

Volume Booster-Sound Booster: दोस्तों अगर आपके फोन की स्पीकर की आवाज बहुत ही कम हो गई है ? और आप चाहते हैं अपने फोन के स्पीकर की आवाज को बढ़ाना,तो आज हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताने जा रहे हैं,जो आपके फोन की स्पीकर की आवाज को DJ जैसा तेज बना देगा |
दोस्तों जैसे-जैसे हमारा फोन पुराना होते जाता है वैसे वैसे उसकी स्पीकर की आवाज कम होने लगती है | यह समस्या आजकल के लगभग कम बजट वाले सभी स्मार्टफोन में देखने को मिल रही है | अगर आपके फोन के साथ भी ऐसा हो रहा है कि फोन स्पीकर की आवाज कम हो गई है ? तो आपको घबराना नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी App बताने जा रहे हैं जो आपके फोन की स्पीकर को नया जैसा बना देगा |
Volume Booster-Sound Booster
वॉल्यूम बूस्टर साउंड बूस्टर यह एक ऐसा ऐप है जो आपके फोन की स्पीकर को पूरी तरह से नया जैसा बना देता है | यह App फोन की स्पीकर की आवाज को DJ जैसा बढ़ा देगा | आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर पर 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है | सबसे अच्छी बात यह है की यूजर ने इस ऐप को प्लेस्टोर पर 4.8 की रेटिंग दे रखी है | यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऐप है जो सभी फोन में करता है |
Also Read,
- किसी भी फोन में Display Fingerprint Lock कैसे लगाएं ? Enable in display Fingerprint Lock in Any Android Phone
- फोन को Charging में लगाने से पहले यह खतरनाक ट्रिक Enable करो | How to Enable New Phone Charging Animation
Volume Booster – Sound Booster App Download
अगर आप भी अपने फोन की स्पीकर की आवाज को बढ़ाने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं,तो आपको बता दें इसे डाउनलोड करना बेहद आसान है | इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके Volume Booster – Sound Booster सर्च करेंगे,तो पहले नंबर पर यह ऐप मिल जाएगा वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं |
अगर आपको यह App प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है,तो नीचे Download बटन दिया गया है | उस पर क्लिक करके भी आप इस ऐप को आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं |
Download App
Volume Booster-Sound Booster ऐप से स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं ?
- फोन की स्पीकर की आवाज बढ़ाने के लिए सबसे पहले Volume Booster-Sound Booster ऐप को ओपन कर ले |
- जिसके बाद Start के बटन पर क्लिक करना है |
- अब मांगे गए सभी के परमिशन को Allow कर दें |
- जिसके बाद यह एप्लीकेशन पूरी तरह से ओपन हो जाएगा |
- अब स्पीकर की आवाज को बढ़ाने के लिए यहां पर परसेंटेज दिया हुआ है जितना परसेंट आप अपने फोन की आवाज को बढ़ाना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर ले |
- इस ऐप से मैक्सिमम 200% आप अपने फोन की स्पीकर की आवाज को बढ़ा सकते हैं |
- App को इस्तेमाल करते समय आप अपने फोन की स्पीकर की आवाज को लिमिट से ज्यादा मत बताना नहीं तो यह ऐप आपके फोन के स्पीकर को खराब भी कर सकता है |
- इस ऐप में आपको इक्विलाइजर का भी ऑप्शन मिल जाता है | जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं |
- नीचे बेस बूस्टर भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपने फोन की स्पीकर के बेस को भी बढ़ा सकते हैं |
- इस प्रकार दोस्तों आप अपने फोन की स्पीकर की आवाज को जितना चाहे उतना बढ़ा सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप अपने फोन के स्पीकर की आवाज को बढ़ा सकते हैं | अगर आपके फोन की स्पीकर की आवाज बहुत ही कम हो गई है,तो Volume Booster-Sound Booster ऐप को डाउनलोड करके फोन की स्पीकर को नया जैसा बना सकते हैं | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि लोग अपने फोन की स्पीकर की आवाज को बढ़ा पाए |