Yojna by Government

Ayushman Card Bina List me Naam ke Kaise Banaye

Ayushman Card

Ayushman Card Bina List me Naam ke Kaise Banaye: दोस्तों अगर आपका नाम PMJAY की लिस्ट में शामिल नहीं है और आप आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं तो अब यह मुमकिन है | अगर आपको नहीं पता कि Ayushman Card Bina List me Naam ke Kaise Banaye तो इस आर्टिकल में मैंने आपको पूरा प्रोसेस बताया है |

Ayushman Card Bina List me Naam ke Kaise Banaye

दोस्तों Ayushman Card बनाना पहले से काफी ज्यादा आसान हो गया है क्योंकि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने नया Ayushman App लॉन्च कर दिया है | इस ऐप की मदद से आप बिना कहीं गए घर बैठे ऑनलाइन e-KYC करके अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं | एक बार आयुष्मान कार्ड बन गया तो इसी App की मदद से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं |

अब आप यही सोच रहे होंगे कि इस ऐप से Ayushman Card Bina List me Naam ke Kaise Banaye ? तो इसका उपाय भी भारत सरकार ने कर दिया है | यानी कि जिसका नाम PMJAY लिस्ट में शामिल नहीं है अब वह भी इस ऐप से आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |

एक बार आवेदन करने के बाद कुछ ही घंटे में आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाता है जिसे आप इसी App की मदद से डाउनलोड भी कर सकते हैं | अब Bina List me Naam ke Ayushman Card Kaise Banaye यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा |

Also Read – आयुष्मान कार्ड Free Operator ID & Password के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Ayushman App Download

आयुष्मान कार्ड बिना लिस्ट में नाम के बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Ayushman App को डाउनलोड करना पड़ेगा | इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ही आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं | इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें |

  • सबसे पहले अपने फोन में Google Pay Store को ओपन करें |
  • अब Play Store में Ayushman App लिखकर सर्च करें |
  • सबसे ऊपर ही आपको यह App देखने को मिल जाएगा उसके ऊपर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है |

Step By Step Process Ayushman Card Bina List me Naam ke Kaise Banaye

दोस्तों बिना लिस्ट में नाम के आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम व शर्तें रखें गए हैं | जिसमें सबसे पहले है कि आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए और दूसरी बात राशन कार्ड में कम से कम 6 मेंबर होने चाहिए तभी जाकर आप बिना लिस्ट में नाम के आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |

अगर आपके पास राशन कार्ड है और आपके राशन कार्ड में कम से कम 6 मेंबर भी है ! तो कैसे आप बिना लिस्ट में नाम के आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करेंगे इसका पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया हैं जिसे आपको फॉलो करना है |

Step By Step Process

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Ayushman App को ओपन करना है |
  • अब नीचे आना है और Login के बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको Beneficiary का चयन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर Verify के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसे आपको सत्यापित करना है और कैप्चा कोड डालकर Login पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपने State का चयन करना है और नीचे स्कीम में PMJAY को सेलेक्ट करना है |
  • जिसके बाद Search by में Family Id का चयन करना है और नीचे अपने डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट कर लेना है |
  • अब अपना Family Id (फैमिली आईडी यानी कि राशन कार्ड नंबर) डालकर सर्च के ऊपर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपके राशन कार्ड पर जितने सदस्य होंगे सभी का नाम आपके सामने आ जाएगा |
  • अब जिसका आप आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं उसके नाम के आगे Identified के ऊपर क्लिक करना है |
  • इसके बाद Authentication के लिए Aadhaar OTP का चयन करना है |
  • आपका आधार नंबर नीचे आ जाएगा verify के बटन पर क्लिक करना है | आपके सामने Consent आएगा उसे आपको एक्सेप्ट करना है और Allow के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उसपर एक ओटीपी जाएगा उसे आपको सत्यापित करना है |
  • अब आपको e-KYC करने के लिए Aadhaar OTP को सेलेक्ट करना है आपका आधार नंबर नीचे आ जाएगा वेरीफाई के ऊपर क्लिक करना है |
  • आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी जाएगा उसे आपको सत्यापित करना है |
  • इसके बाद आपका e-KYC हो जाएगा और आपके आधार कार्ड से आपका फोटो और कुछ डिटेल आपके सामने आ जाएगा |
  • यहां पर आपको अपना एक फोटो कैप्चर करके अपलोड करना है |
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, रिलेशन, Year of Birth, पिन कोड, राज्य, जिला, Rural/Urban, Sub District और गांव का नाम डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपने सफलतापूर्वक आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है |
  • अब Download Card के ऊपर क्लिक करके आप अपना Ayushman Card Download भी कर सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कि अगर PMJAY लिस्ट में नाम शामिल नहीं है तो कैसे आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे | इसके लिए बस आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए और आपके राशन कार्ड में 6 सदस्य या फिर 6 से ज्यादा सदस्य होने चाहिए फिर आसानी से आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!