Yojna by Government

अब घर बैठे खोलें 0 बैलेंस जनधन खाता ऑनलाइन और साथ ही पाएं आधार कार्ड से जुड़े अनेक फायदे

Jan-Dhan Account Open

Jan-Dhan Account Open: क्या आप सभी लोग जीरो बैलेंस जन धन खाता खुलवाना चाहते हैं और उसके लाभ के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं.हम आपको सही से जन धन योजना अकाउंट ओपन करने से लेकर उसके सभी लाभ इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताएंगे|

आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जन धन खाते से आपको कई प्रकार के सरकारी लाभ दिए जाते हैं. जिसको हम पूरी तरह से इस पोस्ट में आपको बताएंगे ताकि आप भी जन धन बैंक खाते की सभी योजनाओं का फायदा प्राप्त कर सके |

Jan-Dhan Account Open जरूरी दस्तावेज

सबसे पहले आपको बताना चाहते हैं कि जन धन अकाउंट को ओपन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगते हैं जिसकी लिस्ट आपको हमारे इस पोस्ट में मिल जाएगी |

जन धन योजना जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कराने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी!

  • आपके पास आधार कार्ड या फिर आधार कार्ड का नंबर है तो आपको किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं |
  • यदि आप के आधार कार्ड पर वर्तमान पता नहीं है घर का पता कुछ और है तो पहले आप अपने आधार कार्ड पर अपना वर्तमान पता अपडेट करा ले |
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको किसी और सरकारी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जैसे कि पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, इत्यादि दस्तावेज जिस पर आप का वर्तमान पता हो तो उससे काम हो जाएगा |
  • आप इन दस्तावेजों के साथ अपना जनधन जीरो अकाउंट बैलेंस ओपन करा सकते हैं |

Also Read,

  1. आधार e-Sign क्या है ? डॉक्यूमेंट पर आधार e-Sign कैसे करें | Aadhar e-Sign Explained

Jan-Dhan Account के लाभ

  • 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर |
  • भारत भर में धन का आसानी से अंतरण |
  • जमा राशि पर ब्याज |
  • परिवार की महिला के लिए एक खाते में ₹5,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा |
  • 30,000 रुपए का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों पर दिए जाएंगे |
  • ओल्ड एज पेंशन बीमा उत्पादकों तक पहुंचे |
  • कोई न्यूनतम शेष राशि खाता में रखने की जरूरत नहीं है,क्योंकि यह पूरी तरह से जीरो बैलेंस खाता है |
  • परिवार की किसी 3 लड़की को सरकार की तरफ से शादी के लिए लगभग ₹30000 से अधिक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी |

Jan-Dhan Account Open Process

  1. खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप ऑफलाइन फॉर्म हिंदी या फिर इंग्लिश मैं डाउनलोड कर सकते हैं |

जनधन खाता खोलने के लिए यहां क्लिक करें Click here

2. फॉर्म को पूरा फिल करने के बाद आप किसी भी सरकारी बैंक जाए | जहां पर जनधन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो रहा है,उधर जाकर आप उस फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और आपका जन धन अकाउंट खुल जाएगा |

आशा करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ जरूर शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!