Application

फोन की बैटरी खराब हो गई है तो क्या करें ? Fix All Phone battery Problem | Battery Recover 2022

आज हम इस पोस्ट द्वारा आपको बताएंगे कैसे आप अपने फोन की बैटरी को नए जैसा बनाएंगे ताकि आपको अच्छी बैटरी बैकअप मिल पाए

Fix All Phone battery Problem: दोस्तों अगर आपके फोन की बैटरी खराब हो गई है,चार्जिंग से निकलते ही फोन बंद हो जा रहा है या फिर एक-दो घंटे ही फोन की बैटरी चल रही है | तो आज हम इस पोस्ट द्वारा आपको बताएंगे कैसे आप अपने फोन की बैटरी को नए जैसा बनाएंगे ताकि आपको अच्छी बैटरी बैकअप मिल पाए |

दोस्तों आजकल के स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम बैटरी को लेकर आती है | जैसे-जैसे हमारा फोन पुराना होता है वैसे-वैसे फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाती है |फिर लोगों की परेशानी बढ़ जाती है लोग लंबे समय तक बैटरी को चलाने के लिए अलग-अलग ट्रिक फोन में इस्तेमाल करने लगते हैं | जिसके बाद फोन की बैटरी पूरी तरह से खराब हो जाती है और एक घंटा भी नहीं चल पाती |

अगर आपके फोन की बैटरी के साथ ऐसी समस्या आ रही है कि आपके फोन की बैटरी खराब हो गई है,लंबे समय तक नहीं चल पा रही है,तो बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है | इस आर्टिकल में हम आपको रामबाण इलाज बताएंगे जिससे आपके फोन की बैटरी एकदम नई जैसी चलने लगेगी |

Fix All Phone battery Problem

दोस्तों फोन की बैटरी में अलग-अलग प्रकार की समस्या आती है जिसकी वजह से वह जल्दी खराब हो जाती है और ज्यादा देर तक नहीं चल पाती | जैसे कि अगर आपके फोन की बैटरी का फूल गई है तो भी वह समझो खराब हो गई है और ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगी | इसीलिए आज हम आपको ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे फोन की बैटरी में कोई भी समस्या क्यों ना हो उसे हमेशा के लिए ठीक कर सकते हैं और लंबे समय तक अपने फोन की बैटरी को इस्तेमाल कर सकते हैं |

फोन की बैटरी खराब क्यों होती है ?

दोस्तों सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि आपके फोन की बैटरी आखिर खराब क्यों हो जाति है |आपने क्या ऐसी गलती करी है जिसकी वजह से आपके फोन की बैटरी खराब हो गई है और लंबे समय तक नहीं चल पा रही है | बैटरी खराब होने का कारण इस प्रकार है-

  • फोन को ज्यादा देर तक चार्ज में लगा कर रखना |
  • फोन को थोड़े-थोड़े समय बाद चार्ज में लगाना |
  • डुप्लीकेट चार्जर इस्तेमाल करने से फोन सही से चार्ज नहीं होता और उसमें तरह-तरह की प्रॉब्लम आनी शुरू हो जाती है |
  • डुप्लीकेट पावर बैंक से फोन को चार्ज करने पर बैटरी खराब हो जाती है |
  • फोन के अंदर डुप्लीकेट बैटरी का इस्तेमाल करना |
  • फोन को चार्ज में लगाकर इस्तेमाल करना |
  • चार्जिंग के समय फोन को गर्म जगह पर रखना |
  •  चार्जिंग में लगा कर कॉल पर बात करना |

यह सभी ऐसी गलतियां है जिसकी वजह से हमारे फोन की बैटरी जल्द से जल्द खराब हो जाती है और समय तक नहीं चल पाती,तो भूल चूक से आपको यह सभी गलतियां अपने फोन के अंदर आज से ही नहीं करना है |

Also Read,

  1. किसी भी फोन में Display Fingerprint Lock कैसे लगाएं ? Enable in display Fingerprint Lock in Any Android Phone
  2. फोन को Charging में लगाने से पहले यह खतरनाक ट्रिक Enable करो | How to Enable New Phone Charging Animation
  3. फोन के Volume बटन से Screen Lock कैसे खोलें | New Volume Button Screen Lock for Android 2022

Fix All Phone battery Problem With Battery Recover

दोस्तों Battery Recover एक ऐसी ऐप है जिससे आपके फोन की सभी बैटरी की समस्या हमेशा के लिए छूमंतर हो जाएगी और आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चलने लगेगी | यहां तक अगर आपके फोन की बैटरी खराब हो गई होगी तो भी इस ऐप द्वारा बैटरी को ठीक कर सकते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं | बैटरी की सभी समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को आपको फॉलो करना है |

STEP 1. Download App

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है |
  • Play Store में आपको Battery Recover 2022 लिखकर सर्च करना है |
  • आपके सामने App आ जाएगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करके अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है |

STEP 2. Fix battery Problem

  • बैटरी की सभी समस्या को खत्म करने के लिए आपको Battery Recover 2022 को ओपन कर लेना है |
  • App ओपन करने के बाद Check Battery के ऊपर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपको नीचे Start का बटन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है |
  • अब आपके फोन की बैटरी को यह पूरी तरह से चेक करेगा तो आपको थोड़ा सा इंतजार कर लेना है |
  • Battery Scan Complete होने के बाद आपके फोन की बैटरी में जो समस्या है वह आपको देखने को मिल जाएगा |
  • अब बैटरी के अंदर जो भी समस्या है उसे ठीक करने के लिए फिर से Check Battery के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब फोन की बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज किया जाएगा आपको थोड़ा सा इंतजार करना है |
  • उसके बाद जो-जो आपके फोन की बैटरी में प्रॉब्लम थी उसको ठीक करके यह App फोन की बैटरी को एकदम नया बना देगा |
  • अब आपके फोन की बैटरी पूरी तरह से ठीक हो गई है अब आप लंबे समय तक अपने फोन की बैटरी को इस्तेमाल कर सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा मैंने आपको बताया है कि अगर आपकी फोन की बैटरी खराब हो गई है,थोड़ा सा भी बैटरी बैकअप नहीं मिल पा रहा है तो कैसे आप अपने फोन की बैटरी को ठीक करेंगे और लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे | इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मैं इतना कह सकता हूं आपके फोन की बैटरी मे कभी भी कोई कोई भी समस्या नहीं आएगी | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले ताकि जिसके फोन की बैटरी खराब हो गई है वह इस आसान तरीके से अपने फोन की बैटरी को ठीक कर पाए |

 

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!