Application

How To Set video ringtone in Smartphone with this Love Video Ringtone

How To Set video ringtone in Smartphone with this Love Video Ringtone

Love Video Ringtone For Call: दोस्तों जब भी आप के फोन पर किसी का कॉल आता है,तो ऐसे में एक साधारण सा रिंगटोन बजता है | लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने फोन में वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हैं | जिसके बाद जब भी किसी का कॉल आएगा तो आपके फोन पर रिंगटोन बजने के साथ-साथ एक वीडियो चलेगा |

दोस्तों आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन क्यों ना हो आप अपने फोन में वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हैं | सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने मनपसंद का कोई भी वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हैं | इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ एक ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा |

वह कौन सा ऐप है जिसे डाउनलोड करने के बाद हम अपने फोन में वीडियो रिंगटोन सेट कर पाएंगे ? इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं | इस ऐप का नाम क्या है और कैसे इसे डाउनलोड करना है आइए पूरा प्रोसेस जानते हैं |

Love Video Ringtone for Call

दोस्तों यह एक ऐसा ऐप है जिसे अगर आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो आप अपने फोन में वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हैं | फिर जब भी किसी का कॉल आएगा तो आपके फोन में वीडियो रिंगटोन चलेगा जो दिखने में का खूबसूरत लगता है | यह एप बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है इसे गूगल प्ले स्टोर पर एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है |

Download App

अगर आप चाहते हैं अपने फोन में मनपसंद का वीडियो रिंगटोन सेट करना तो उसके लिए आपको इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा | इस ऐप को कैसे डाउनलोड करना है आइए मैं आपको इसका पूरा प्रोसेस बता देता हूं |

  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है |
  • गूगल प्ले स्टोर में Love Video Ringtone for Call लिखकर सर्च करना है |
  • सबसे ऊपर यह App आ जाएगा जिसके ऊपर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है |
  • अगर गूगल प्ले स्टोर पर आपको यह App नहीं मिल रहा है,तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी आप इस App को डाउनलोड कर सकते हैं |

Dfndr बैटरी एप्लीकेशन

How to Set Love Video Ringtone For Call

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद वीडियो रिंगटोन को कैसे हमें सेट करना है ! ताकि जब भी किसी का कॉल आए तो वीडियो रिंगटोन चले | इसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है जिसे आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो का लेना है |

  • सबसे पहले Love Video Ringtone for Call ऐप को ओपन का लेना है |
  • Video Caller ID को इनेबल करना है जिसके लिए यह App आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको सभी परमिशन को Allow कर देना है |
  • जिसके बाद वीडियो कॉलर आईडी आपके फोन में इनेबल हो जाएगा |
  • अब आपको Love Video Ringtone के ऊपर Click करना है |
  • यहां से जो भी आपको वीडियो पसंद आए उसे आपको डाउनलोड कर लेना है |
  • वीडियो डाउनलोड होने के बाद आपको सेट का ऑप्शन मिलेगा जिसके ऊपर क्लिक करके आप इस वीडियो रिंगटोन को अपने फोन में सेट कर सकते हैं |
  • अब आपके फोन पर कोई भी कॉल करेगा तो वीडियो रिंगटोन चलेगा |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कैसे आप अपने फोन में वीडियो रिंगटोन को सेट कर सकते हैं सिर्फ एक ऐप को डाउनलोड करके | अगर आपके फोन में अभी भी साधारण रिंगटोन है तो ऐसे में आप इस App को तुरंत डाउनलोड कर लीजिए | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

 

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!