Application

अब किसी भी फोन में 5G से भी तेज चलाओ इंटरनेट | बस एक क्लिक मे फोन का इंटरनेट स्पीड बढ़ाओ

Increase Internet Speed in Android

Increase Internet Speed in Android: दोस्तों आज कल आपने देखा होगा फोन का इंटरनेट इतना Slow चलता है,कि हमारा कोई भी काम सही से नहीं हो पाता | यहां तक कि ऑनलाइन गेम भी हम सही से नहीं खेल पाते,चाहे आप Jio का सिम इस्तेमाल कर रहे हो या फिर Airtel,BSNL,Vi इत्यादि सभी सिम कार्ड में यह दिक्कत हमें देखने को मिलती है | आज मैं आपको एक ऐसा Trick बताऊंगा जिससे आप एक क्लिक में अपने फोन का इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हो और आपकी फोन का इंटरनेट 5G जैसा चलने लगेगा | आपको लगेगा ही नहीं कि आप 4G इंटरनेट चला रहे हो तो आइए मैं आपको बताता हूं कैसे आप इसे Activate करके अपने फोन के इंटरनेट स्पीड को बढ़ाओगे |

5G से भी तेज चलाओ इंटरनेट

अगर आपके पास एक 4G फोन है और उसमें आप कोई भी सिम कार्ड इस्तेमाल करते हो,लेकिन आपकी फोन का इंटरनेट बहुत ही Slow चलता है,तो अब आपको टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं है | आज हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं एक अनोखा ट्रिक जिसे बस आप अपने फोन में Activate कर दोगे तो आपके फोन का इंटरनेट स्पीड 5G जितना हो जाएगा वह भी 4G फोन में | मतलब यह है की 4G फोन में पूरा का पूरा आप 5G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं और अच्छी बात यह है कि आप किसी भी फोन में इस Trick को लगा सकते है |

एक क्लिक मे फोन का इंटरनेट स्पीड बढ़ाओ ( Increase Internet Speed in Android)

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप एक क्लिक में अपने फोन का इंटरनेट स्पीड बढ़ओगे | इसके लिए आपको अपने फोन में एक छोटी सी App को डाउनलोड करना पड़ेगा | App को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको Download बटन दिया गया है,उस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हो | इस App का नाम है Net Optmizer:Optimize Ping | यह एक ऐसी App है,जो आपके फोन के इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा देती है | जैसे 5G इंटरनेट चलता है बिल्कुल वैसे ही इस App को डाउनलोड करने के बाद आपके फोन का इंटरनेट चलने वाला है, तो आइए मैं आपको बताता हूं कैसे आप इस App को Set-up करोगे |

Click Here To DOWNLOAD

Set-up Net Optmizer App

  • सबसे पहले आपको इस Net Optmizer App को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको इसे ओपन करना है |
  • ओपन करने के बाद यह App आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको सभी परमिशन Allow कर देना है अगर आप परमिशन नहीं दोगे तो यह आपके फोन में काम नहीं करेगा |
  • अब आपके सामने एक नीचे Activate का बटन देखने को मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है और उसे Activate होने तक का इंतजार करना है |
  • जैसी ही यह App Activate हो जाता है,उसके बाद आप अपने फोन का इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं आपको खुद समझ में आ जाएगा कि पहले आपके फोन का इंटरनेट कितना Slow चलता था और इस Trick को Activate करने के बाद फोन का इंटरनेट कितना तेज चल रहा |

ऐसी Trick दोस्तों आपको कोई नहीं बताता मैं बहुत रिसर्च करके आपके लिए ऐसी ट्रिक लाता हूं,तो उसके लिए बस आपसे रिक्वेस्ट करूंगा की ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर करना |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

2 Comments

  1. Somebody essentially help to make seriously posts I would state. This is the first time I frequented your web page and thus far? I amazed with the research you made to create this particular publish incredible. Magnificent job!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!