Tech & Tips

Phone Hang Problem,Slow Charging, Battery Draining,Overheating fixed in Just 1 App

Phone Hang Slow Charging

Phone Hang Slow Charging: दोस्तों जब एक फोन पुराना हो जाता है,तो उसमें तरह-तरह की दिक्कत आनी शुरू हो जाती हैं जैसे कि Phone Hang Problem,Slow Charging, Battery Draining,Overheating जो ज्यादातर कॉमन प्रॉब्लम होती हैं | यह सभी दिक्कतें हर एक Android Smartphone में आती है चाहे आप किसी भी कंपनी का फोन क्यों ना ले लो,इसीलिए इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कैसे आप इन सभी दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं और अपने फोन को एकदम नए जैसा बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं |

Phone Hang Problem क्या है

जब किसी फोन का प्रोसेसर Slow काम करने लग जाए और फोन का रैम भी सही से काम ना करें और किसी फाइल या App को ओपन करने में ज्यादा समय लगे,तो समझ जाइए फोन हैंग करना शुरू कर दिया है | आज के समय में जितने भी एंड्राइड फोन आते हैं,पुराने होते ही हैंग करना शुरू कर देते हैं | फोन हैंग होने की ज्यादा तर दिक्कतें हमें एक Low end Device में देखने को मिलती है | लेकिन आज के बाद आपका फोन कभी दोबारा हैंग नहीं करेगा | आज मैं आपको जिस App के बारे में बताऊंगा वह सभी दिक्कतें को दूर कर देगा |

Slow Charging Problem

जब फोन की बैटरी खराब हो जाती है और ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलती,तो फोन बहुत ही स्लो चार्ज होता है | वैसे तो आजकल स्लो चार्जिंग की दिक्कतें बहुत ही कम देखने को मिलती है,क्योंकि आजकल फास्ट चार्जर आने लगे हैं जिससे फोन काफी तेजी से चार्ज होता है |लेकिन फास्ट चार्जर से बैटरी भी बहुत ही जल्दी खराब हो जाती है और एक बार बैटरी खराब हो गई तो वही फास्ट चार्जर एक Slow चार्जर बन जाता है,आज मैं आपको स्लो चार्जिंग से छुटकारा पाने की एक बताऊंगा |

Battery Draining क्या है

दोस्तों जैसे-जैसे हमारा फोन पुराना होता है हमारे फोन की बैटरी भी पुरानी होती जाती है | हर रोज फोन की बैटरी इस्तेमाल होने के कारण धीरे-धीरे उसकी लाइफ बहुत ही कम हो जाती है,जिसकी वजह से एक ऐसा समय आता है कि हमारे फोन की बैटरी जल्द से जल्द खत्म हो जाती है और चार्ज भी बहुत ही धीमा होती है |जब हमारी फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लग जाए तो उसे Battery Draining Problem कहते हैं | इसे हमेशा के लिए खत्म करने के लिए आज मैं आपको इस लेख में एक App बताऊंगा |

Overheating क्या है

जब किसी फोन को इस्तेमाल करने के दौरान हद से ज्यादा गर्म होने लग जाए तो उसे Overheating कहते हैं,यह अक्सर तब होता है जब हम अपने फोन में Online Game खेलते हैं,ज्यादा लंबे समय तक इंटरनेट चलाते हैं या फिर धूप में अपने फोन को इस्तेमाल करते हैं,तो फोन के अंदर Overheating की समस्या देखने को मिलती है | सबसे अच्छी बात यह है की इस समस्या को आप अपने फोन से हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं |

Hang Problem,Battery Draining,Slow Charging,Overheating Solution

अपनी फोन से इन सभी समस्याओं को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए,एक छोटी सी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा | जिसके लिए आपको Repair System for Android ( Quick Fix Problems) नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा,इस एप्लीकेशन में इन सभी समस्याओं का समाधान है

  • इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको DOWNLOAD बटन पर क्लिक करना है |
  • एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको ओपन करना है |
  • अब आपके सामने Start Repair का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करके अपने फोन का सिस्टम Repair कर लेना है |
  • Repair Complete होने के बाद आपका फोन पहले के मुकाबले काफी ज्यादा फास्ट हो जाएगा |
  • अब फोन से हैंग प्रोबलम को खत्म करने के लिए Powerful Boost के ऊपर क्लिक करना है |
  • Powerful Boost होते ही आपके फोन से Hang प्रॉब्लम छूमंतर हो जाएगा |
  • अब Battery Saver के ऊपर क्लिक करके अपने फोन की बैटरी को Optimize कर लेना है | जिससे आपके फोन से Battery Draining, Slow Charging की समस्या खत्म हो जाएगी |
  • अंतिम में आपको CPU Cooler दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करके अपने फोन से Overheating की समस्या को भी खत्म कर देना है |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!