Yojna by Government

Agnipath Scheme – सेना में भर्ती का बड़ा मौका, 4 साल में मिलेंगे 23 लाख से ज्यादा रुपए, जाने Agniveer Scheme के बारे में सब कुछ

Agnipath Scheme

Agnipath Scheme: दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं अग्निपथ योजना के बारे में जो कि सरकार ने हाल ही में लॉन्च किया है, इस योजना के तहत आपको सेना के साथ से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है, जिसके तहत आप थल सेना,वायु सेना और नौसेना के साथ जुड़कर देश सेवा कर सकते हैं |

इस योजना के तहत आपको हर महीने का ₹30000 की तनख्वाह दी जाएगी, और गवर्नमेंट की तरफ से अन्य कई सारी Benifits मिलेंगी,और कई सारी स्कीम आपको मिलने वाली है | तो किस तरह आपका इसमें सिलेक्शन होगा और क्या-क्या आपको बेनिफिट्स मिलने वाले हैं सब कुछ हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं |

अग्निपथ स्कीम क्या है ( What is Agnipath Scheme )

दोस्तों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ भर्ती योजना को लांच किया है , इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा ! जिससे आप थल सेना,वायु सेना और नौसेना के साथ जुड़कर देश की सेवा कर सकते हो, सेना में शामिल होने वाले युवाओं को कहा जाएगा ” Agniveer” |

इस दौरान अग्निवीरों वीरों को आकर्षक वेतन भी दिया जाएगा, लेकिन यह सब सिर्फ 4 साल के लिए ही होगा, उसके के बाद आपको सेना से निकाल दिया जाएगा , तो यही है अग्निपथ योजना |

अग्निवीर बनने के फायदे ( Benifits of Agnipath Scheme )

अग्नीपथ योजना से जुड़े अग्निवीरों को प्रति माह आकर्षक वेतन दिया जाएगा,जिसमें पहले साल हर महीने ₹30000 का तनख्वाह दिया जाएगा,वही दूसरे साल में यह तनख्वाह बढ़ कर ₹33000 प्रतिमाह हो जाएगा, और तीसरे साल में यह तनख्वाह बढ़ कर ₹36500 हो जाएगा,आखरी साल यानी कि चौथे साल में यह तनख्वाह बढ़कर ₹40000 प्रति माह तक पहुंच जाएगा |

अगर कोई अग्निवीर देश की सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसके परिवार जनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा |

अगर कोई अग्निवीर देश की सेवा के दौरान विकलांग हो जाता है तो ऐसे में उसकी सभी चिकित्सा का जिम्मा सेना द्वारा उठाया जाएगा | उसके साथ-साथ उस अग्निवीर को मुआवजा भी दिया जाएगा जिसमें 15 लाख से लेकर 44 लाख तक का राशि शामिल होगा |

लेकिन एक महत्वपूर्ण बात आपके साथ साझा करना चाहता हूं कि अग्निवीरों को कोई भी पेंशन नहीं दिया जाएगा |

10वीं 12वीं पास छात्र कर सकेंगे आवेदन

दोस्तों अग्निपथ योजना के साथ जुड़ने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है यहां पर 10वीं और 12वीं पास युवा भी अग्निपथ योजना के साथ जुड़ सकते हैं |

इस योजना के साथ जुड़ने के लिए आपको अपनी आयु का भी ध्यान रखना है,अग्निपथ योजना के साथ जुड़ने के लिए आपकी आयु 17.5 साल से 21 साल तक होना आवश्यक है | 21 साल से ज्यादा उम्र के युवा अग्निपथ योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते |

अग्निवीरों का 4 साल के बाद क्या होगा

जब 4 साल के बाद अग्निवीर रिटायर्ड होंगे तो उनको सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा | उस सर्टिफिकेट से वह अन्य नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं,उसके साथ-साथ सरकार उनकी खुद मदद करेगी दूसरी नौकरियां दिलाने में और अन्य कई तरह के लाभ दिए जाएंगे सभी अग्निवीरों को |

सरकार की तरफ से 4 साल की नौकरी के बाद सभी अग्निवीरों को निधि पैकेज भी दिया जाएगा |

आशा करते हैं कि आपको अग्नीपथ योजना के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी,अगर आपका कोई प्रश्न है तो कॉमेंट बॉक्स में हमें जरूर देना |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!