Aadhar Card

How To Change Aadhar Card Address Without Proof | Shadi ke baad Aadhar me address Kaise change Kare

Change Aadhar Card Address

Change Aadhar Card Address: दोस्तों अगर आपकी शादी हो गई है और आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई भी डॉक्यूमेंट,कोई भी एड्रेस प्रूफ नहीं है तो कैसे आप बिना डॉक्यूमेंट के,बिना किसी एड्रेस प्रूफ के अपने पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करेंगे इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे |

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है | इसी वजह से आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखना जरूरी है लेकिन जब शादी होती है तो ऐसे में पत्नी के आधार कार्ड में पति का एड्रेस डालने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि आधार कार्ड में एड्रेस को चेंज करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है |

लेकिन आज हम आपका यह काम आसान करने वाले हैं यानी कि बिना किसी डॉक्यूमेंट के आप अपने पत्नी के आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं वह भी ऑनलाइन घर बैठे | अब आप यही सोच रहे होंगे आखिर ऐसा कैसे हो सकता है तो यह सब दोस्तों हम आपको विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल द्वारा बताने वाले हैं तो उसके लिए बस आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए |

Change Aadhar Card Address

दोस्तों हम आपको बिना किसी डॉक्यूमेंट के पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से आधार केंद्र या किसी अन्य CSC सेंटर जैसी जगह जाने की कोई आवश्यकता नहीं है यह कार्य आप खुद अपने मोबाइल फोन के माध्यम से या फिर अपने लैपटॉप कंप्यूटर के माध्यम से कर सकेंगे | जिसके लिए जरूरी है कि आपके पत्नी के आधार कार्ड में और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |

Also Read,

Shadi ke baad Aadhar me address Kaise change Kare

दोस्तों जैसे कि आपको पता ही होगा कि शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में काफी कुछ बदलाव करवाने पड़ते हैं | जिसमें से एक एड्रेस बहुत आवश्यक होता है पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस यानी पता बदलने के लिए बहुत बार आधार सेवा केंद्र,CSC सेंटर जैसी जगह जाना पड़ता है और वह लोग अलग अलग तरह के दस्तावेज आपसे मांगते हैं ! फिर जाकर कहीं आपकी पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज हो पाता है | इसीलिए अब हम आपको पूरा ऑनलाइन प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे बिना किसी दस्तावेज के अपने पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर पाएंगे |

Full Process

  • सबसे पहले आपको myAadhaar की https://myaadhaar.uidai.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |
  • अब Login वाले बटन पर क्लिक कर देना है |
  • जिसके बाद आपको अपने पत्नी का आधार नंबर डाल देना है और कैप्चा कोड को डालकर से सेंड ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी डालकर आपको लॉगइन का लेना है |
  • आपके सामने myAadhaar की सभी Services देखने को मिल जाएंगी अब आपको Address Update वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको Head of family (HOF) Based Aadhaar Update वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • जिसके बाद आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाया जाएगा तो यहां पर आपको Next कर देना है |
  • आपकी पत्नी के आधार कार्ड पर जो Address है वह देखने को मिलेगा आपको नीचे आना है |
  • Details of HOF Required for update में सबसे पहले पति का आधार कार्ड नंबर डाल देना है |
  • Select HOF’s Relation with the applicant ऑप्शन में आपको Husband सेलेक्ट कर ले |
  • Select Vaild Supporting Document Type वाले ऑप्शन में आपको Self declaration as per notified format for HoF based Aadhaar Update वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है |
  • अब Self Declaration फॉर्म को सबसे पहले डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना है और उसे भरकर उसका एक फोटो क्लिक कर लेना है |
  • जिसके बाद यहां पर Self Declaration फॉर्म को अपलोड कर देना है |
  • यहां पर सब कुछ होने के बाद आपको नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने पेमेंट वाला पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपसे ₹50 का शुल्क प्रदान करना होगा एड्रेस चेंज के लिए तो यहां पर आपको ₹50 का पेमेंट कर लेना है |
  • पेमेंट होने के बाद आपको एक Payment Receipt देखने को मिलेंगी उस Receipt में एक SRN नंबर दिया गया होगा ! वह बहुत Important है ! उस SRN नंबर को कॉपी कर ले या फिर कहीं लिखकर रखें क्योंकि आगे आपको काम आने वाला है |
  • अब आप को फिर से myAadhaar का पोर्टल ओपन करना है और Login वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • अब यहां पर आपको पति के आधार कार्ड से लॉगइन करना है |
  • जिसके बाद आपको My Head of family (HoF) Requests के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब यहां पर आपको वही SRN नंबर डालना है जो आपको पेमेंट रसीद में मिला था |
  • SRN नंबर डालने के बाद आपको एक्सेप्ट के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • आपका सारा काम खत्म हो गया अब आपको कुछ दिन का इंतजार करना है इसके बाद पति के आधार कार्ड में जो एड्रेस होगा वही एड्रेस पत्नी की आधार कार्ड में भी आ जाएगा |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कि शादी के बाद कैसे पत्नी के आधार कार्ड में पति का एड्रेस अपडेट कराएंगे (Change Aadhar Card Address) वह भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के | अगर आपकी शादी हो गई है और आप भी अपने पत्नी के आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट कराना चाहते हैं और आपके पास कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं है तो इस आर्टिकल द्वारा आप आसानी से करा सकते हैं वह भी ऑनलाइन | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!