खुशखबरी ! बैंकों के चक्कर काटना बंद,अब सरकार देगी सबको लोन,स्टूडेंट भी कर सकते हैं अप्लाई – Jan Samarth
Jan Samarth Loan Apply
Jan Samarth: दोस्तों सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है ”Jan Samarth” इस पोर्टल पर सरकार के द्वारा आप सभी को बहुत सारी सुविधा दी जाएगी | खासकर अगर आपको किसी तरह की लोन की आवश्यकता है,तो Jan Samarth आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है | क्योंकि इस पोर्टल पर आप Digital तरीके से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! सबसे अच्छी बात यह है कि इस पोर्टल का Process Paperless है |
सबकुछ ऑनलाइन यानी कि डिजिटल तरीके से होता है घर बैठे ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | यहां पर हर प्रकार के लोन के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं,और सरकार खुद आपको लोन देगी | आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी नए पोर्टल Jan Smarth के बारे में बताने वाले हैं,कि आखिर इस पोर्टल पर क्या-क्या सुविधा दी जाती है और कैसे इस पोर्टल को इस्तेमाल करना है |
जन समर्थ ( Jan Samarth ) क्या है ?
जन समर्थ भारत सरकार द्वारा लांच की गई एक नई पोर्टल है, इस पोर्टल का उद्देश्य लोगों को लोन प्रोवाइड कराना है | यह पोर्टल पूरी तरह से Digital है ! यहां पर आप डिजिटल तरीके से लोन ले सकते हो | इस पोर्टल का पूरा प्रोसेस Paperless होता है,जिसके लिए कहीं पर भी आपको भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है ! घर बैठे आपको लोन मिल जाएगा |
Jan Samarth पोर्टल पर 13 Schemes,4 Loan Categories और 125+ Lenders है | यह सभी लोग मिल कर आपको लोन प्रोवाइड करेंगे | चाहे आपको किसी भी प्रकार की लोन की आवश्यकता हो,आप बेझिझक जन समर्थ पोर्टल से अप्लाई कर सकते हैं |
जन समर्थ पोर्टल से कौन-कौन लोन के लिए Apply कर सकता है
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पोर्टल से कौन-कौन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है ! सरकार का कहना है यह पोर्टल सभी भारतीय लोगों के लिए बनाया गया है,सभी भारतीय इस पोर्टल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको एजुकेशन लोन की आवश्यकता है,तो बेझिझक आप जन समर्थ पोर्टल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! और अच्छी बात यह है किं यहां पर बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! यह पोर्टल पर्सनल लोन भी प्रोवाइड कराता है | कुल मिलाकर बात यही है कि हर भारतीय नागरिक इस पोर्टल से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है |
Jan Samarth Loan Categories
इस पोर्टल पर कुल 4 लोन की कैटेगरी दी गई है आइए मैं आपको इन 4 Loan Categories के बारे में बताता हूं !
- Education Loan ( 3 Schemes available )
- Agri Infrastructure Loan ( 3 Schemes Available )
- Business Activity Loan ( 6 Schemes Available
- Livelihood Loan ( 1 Schemes Available )
Jan Samarth Loan Apply Process
जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है कुछ ही Steps में आप के लिए अप्लाई कर सकते हैं,आइए जानते हैं कि कैसे लोन के लिए आप Apply करोगे !
- Check Eligibility – सबसे पहले जिस कैटेगरी में लोन लेना चाहते हैं उस कैटेगरी को आप को ओपन कर लेना है और अपनी Eligibility चेक करनी है |
- Apply Online – अब दोस्तों अगर आप Eligible है तो आपको नीचे ”Apply Now ” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
- Get Digital Approval – अब आपने जो Lenders और Bank Select कर के लोन के लिए अप्लाई किया है वह डिजिटल तरीके से आपके लोन का अप्रूवल करेंगे | यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगा इसके लिए आपको अपने दस्तावेज को ऑनलाइन वेरीफाई करवाना पड़ेगा |
- Track Your Application – अब आपको अपने एप्लीकेशन को TRACK करते रहना है भारत सरकार कभी भी आपके एप्लीकेशन को SELECT करके लोन को आपके अकाउंट में भेज सकती है |
तो अब आप जान गए होंगे कि जन समर्थ पोर्टल क्या है और इस पोर्टल से कैसे आप Digital और Paper Less Process से लोन ले सकते हो !