Banks

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मे ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें | State Bank of India Zero Balance Account Opening

अब आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं

Open SBI Account Online: दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं ? तो यह पहले के मुकाबले काफी ज्यादा आसान हो गया है | अब आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं |

दोस्तों अगर आप खाता खुलवाने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में जाते हैं,तो आपको पता होगा वहां पर कितनी भीड़ होती है | लंबी कतारों में आपको खड़ा होना पड़ता है,फॉर्म भरना पड़ता है | बहुत ज्यादा समय वहां पर आपका निकल जाता है | इसी कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब ऑनलाइन खाता खोलना शुरू कर दिया है |

आजकी इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे मात्र 10 मिनट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं |

Open SBI Account Online

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के Yono App द्वारा 100% पेपरलेस प्रक्रिया से ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं | इसके लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी सारा काम घर बैठे हो जाएगा |

खाता खोलने के बाद आपका एटीएम कार्ड और चेक बुक आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा | खाता का मासिक बैंक विवरण आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे | आगे हम जानेंगे कि कैसे हमें ऑनलाइन बैंक खाता खोलना है |

Documents for Open SBI Account Online

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए | जो इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड

SBI मे ऑनलाइन खाता खोलने के फायदे

  • अगर आप SBI में ऑनलाइन खाता खुलवाते हैं,तो ऐसे में आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती |
  • खाता जीरो बैलेंस का होता है,जिसमें एक भी रुपए मेंटेन करके रखने की जरूरत नहीं होती |
  • एटीएम कार्ड और चेक बुक आपके घर पर पोस्ट के जरिए आता है |
  • 10 मिनट में ऑनलाइन खाता ओपन हो जाता है |
  • वीडियो कॉल के जरिए आप अपने खाता का FULL KYC कर सकते हैं |
  • ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए |

Open SBI Account Online by Yono App

दोस्तों अगर आप अपना समय बचाकर घर बैठे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता खुलवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप नीचे दिए गए सभी प्रोसेस को फॉलो करें |

Step 1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और YONO SBI App लिखकर सर्च करें |

Step 2. आपके सामने YONO App आ जाएगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है |

Step 3. अब SBI YONO ऐप को ओपन करें और NEW TO SBI पर क्लिक करें |

Step 4. जिसके बाद Open Saving Account के ऊपर क्लिक करना है |

Step 5. अब यहां पर आपको Without Branch Visit के ऊपर क्लिक कर देना है |

Step 6. आपके सामने Insta Plus Savings Account आएगा जिस पर क्लिक कर देना है |

Step 7. उसके बाद Start New Application के ऊपर क्लिक करें |

Step 8. अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें |

Also Read.

Step 9. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको डालकर सबमिट कर देना है |

Step 10. जिसके बाद आपको अपना App का पासवर्ड बना लेना है |

Step 11. अब Declaration के चेक बॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है |

Step 12. जिसके बाद I agree to the above के ऊपर क्लिक करके नेक्स्ट करें |

Step 13. अब आधार नंबर के ऊपर क्लिक करें,उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर Get OTP के ऊपर क्लिक करें |

Step 14. आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा जिसे आपको डालकर सबमिट कर देना है |

Step 15. आपके आधार कार्ड की सभी डिटेल आपके सामने आ जाएगी जिसे आप को वेरीफाई करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है |

Step 16. अब अपना पैन कार्ड नंबर डालकर नेक्स्ट करें |

Step 17. आपके आधार कार्ड में जो आपका फोटो है वह आपके सामने आ जाएगा | यहां पर आपको नेक्स्ट करना है |

Step 18. आपसे कुछ एडिशनल डिटेल पूछा जाएगा जैसे कि (Education Qualification, Marital status, Birth Place, Father Name, Mother Name, Occupation, Annual Income,Religion, Category) जिसका जवाब आपको सही-सही भर देना है

Step 19. अब आपको नॉमिनी की डिटेल डालकर नेक्स्ट की बटन पर क्लिक करना है |

Step 20. जिसके बाद आप जिस ब्रांच में खाता खुलवाना चाहते हैं उसका चयन कर ले |

Step 21. Terms & Conditions को अच्छे से पढ़ कर एक्सेप्ट कर ले |

Step 22. आपके मोबाइल नंबर पर एक बार फिर से ओटीपी आएगा जिसे आपको डालकर सबमिट करना है |

Step 23. डेबिट कार्ड पर जो नाम रखना चाहते हैं उसको डालकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें |

Step 24. आपको टोकन नंबर मिल जाएगा जिसे आपको लिखकर रख लेना है उसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है |

Step 25. Video KYC करने के लिए स्टार्ट वीडियो कॉल के ऊपर क्लिक करके अपना वीडियो केवाईसी कंप्लीट करें |

Step 26. वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल होने के बाद एसबीआई में आपका खाता खुल जाता है | खाता नंबर और अन्य जानकारी आपको मैसेज द्वारा प्राप्त होंगे |

Step 27. आपका एटीएम कार्ड और चेक बुक पोस्ट के जरिए आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा (आपके आधार कार्ड वाले एड्रेस पर) |

निष्कर्ष (Open SBI Account Online)

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया कैसे आप घर बैठे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं | इसके लिए आपको एक बार भी ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती और सिर्फ 10 मिनट में ही आपका खाता ओपन हो जाता है |

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाना चाहते हैं,तो आपके लिए ऑनलाइन सबसे बेस्ट होगा | इसमें आपका ज्यादा से ज्यादा समय बचेगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी घर बैठे अपना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खाता खोल पाए |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!