Banks

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Account Opening | PNB Bank Account Kaise Khole

PNB Online Account Opening

PNB Online Account Opening: दोस्तों सभी बैंकों की तरह अब पंजाब नेशनल बैंक भी ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना शुरू कर दिया है | अब आप घर बैठे ही पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं और वीडियो कॉल की मदद से अपने अकाउंट का KYC कर सकते हैं |

दोस्तों पहले के मुकाबले बैंक का अकाउंट खोलना अब बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है | पहले बैंक का अकाउंट ओपन करने के लिए हमें बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे,लाइन में खड़ा होना पड़ता था | लेकिन अब यह सब करने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे अपने फोन से ही बैंक में ऑनलाइन खाता ओपन कर सकते हैं | पंजाब नेशनल बैंक में भी ऑनलाइन अकाउंट ओपन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है |

इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताएंगे ! कैसे आप घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करेंगे और कैसे वीडियो कॉल की मदद से KYC करेंगे | पूरा प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट में अंत तक जरूर बने रहे |

PNB Online Account Opening

पहले पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए हमें बैंक जाना पड़ता था,फॉर्म भरना पड़ता था,लाइन में खड़े होना पड़ता था ! लेकिन अब यह सब करने की जरूरत नहीं है | अब पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन होना शुरू हो गया है अब आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करके वीडियो कॉल से अपना KYC भी कर सकते हैं | KYC कंप्लीट होने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिव हो जाता है | ATM कार्ड,पासबुक,चेक बुक यह सब आपको पोस्ट के जरिए आपके घर पर आ जाता है |

PNB Online Account Opening Benefits

दोस्तों किसी भी बैंक में अगर आप ऑनलाइन खाता खोलते हैं,तो उसके आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं | जैसे कि अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलते हैं तो उसके लाभ कुछ इस प्रकार हैं-

  • अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कहीं पर भी भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी घर बैठे ही अकाउंट ओपन हो जाएगा |
  • ATM कार्ड,पासबुक,चेक बुक सब कुछ आपको घर पर ही प्राप्त होगा |
  • ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए मात्र 10 मिनट का समय लगता है |
  • वीडियो कॉल के माध्यम से आप अपने अकाउंट का केवाईसी भी कर सकते हैं |
  • ऑनलाइन अकाउंट ओपन करते समय आपको एक बार भी ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती |

DOCUMENTS

दोस्तों अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते हैं,तो उसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए | जिसकी लिस्ट इस प्रकार है-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड

ऑनलाइन खाता खोलने के लिए बस 2 दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | अगर आपके पास यह 2 दस्तावेज मौजूद है,तो आप किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता ओपन कर सकते हैं |

Also Read,

  1. Bank of Baroda में घर बैठे जीरो बैलेंस खाता खोलें | BOB Online Account Opening | BOB Zero Balance Account
  2. HDFC Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करें घर बैठे | HDFC Bank Account Opening Online
  3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मे ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें | State Bank of India Zero Balance Account Opening

PNB Online Account Opening Full Process

दोस्तों अगर आपने निश्चय कर लिया है कि आपको पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलना है | तो हम आपको उसका पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसे आपको ध्यान पूर्वक फॉलो करना है | फिर आसानी से आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में ओपन हो जाएगा |

  • सबसे पहले pnbindia.in की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |
  • अब आपको Online Services के ऊपर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद Saving Account: 1) instant e-kyc account 2) video KYC account के ऊपर क्लिक कर लेना है |
  • Apply for Savings Account पे क्लिक कर ले |
  • अब आपको Account Type का चयन करके प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने कंसेंट फॉर्म आएगा I Agree के चेक बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड करना है |
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify के बटन पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर आधार नंबर डालकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है |
  • आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा उसे डाल कर आप को वेरीफाई कर लेना है |
  • आपके आधार कार्ड से आपका बेसिक डिटेल ले लिया जाता है जिसे आपको चेक कर लेना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Other Personal Details, Occupation Details,Nominee details डालकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपको अपने ब्रांच का चयन कर लेना है और जो-जो सर्विस आप अपने बैंक खाता में ओपन करवाना चाहते हैं उसे On करके प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने कंसेंट एंड डिक्लेरेशन आएगा सबसे पहले I Agree के चेक बॉक्स पर क्लिक कर ले |
  • डिक्लेरेशन वाले ऑप्शन में आपको वीडियो केवाईसी का चयन करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने Preview Application आ जाएगा जिसे आपको चेक कर लेना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है |
  • आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा अब आपको Proceed for Video KYC के ऊपर क्लिक करके अपना वीडियो केवाईसी कंप्लीट करना है |
  • जैसे ही आपका वीडियो केवाईसी पूरा हो जाता है आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में ओपन हो जाता है |

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं | इसके लिए आपको एक बार भी ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सारा काम घर बैठे हो जाएगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो,तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि लोग ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोल सके |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!