How to

School/College का ओरिजिनल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें ? How to Download School/College Original Marksheet

इस पोस्ट द्वारा हम आपको बताएंगे कैसे आप अपना स्कूल व कॉलेज का ओरिजिनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करोगे

School/College Marksheet Download: दोस्तों अगर आप अपना ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं,तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं | इस पोस्ट द्वारा हम आपको बताएंगे कैसे आप अपना स्कूल व कॉलेज का ओरिजिनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करोगे |

दोस्तों अगर आपका मार्कशीट खो गया है या फिर खराब हो गया है और आप चाहते हैं,एक नया मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंट कराना तो यह काफी आसान हो गया है | डिजिटल इंडिया के दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं है | आज के समय में लगभग आप हर एक सरकारी दस्तावेज को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं |

10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपके पास खुद का स्मार्टफोन और आधार कार्ड होना आवश्यक है | अगर यह सब है,तो आप आसानी से अपना मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं | मार्कशीट डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस हम इस आर्टिकल में जानेंगे |

School/College का ओरिजिनल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों सरकार की डिजिलॉकर ऐप द्वारा आप लगभग सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं | डिजिलॉकर ऐप से आप किसी भी राज्य के स्कूल कॉलेज का मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं | इस ऐप द्वारा डाउनलोड किए गए सभी सरकारी दस्तावेज पूरे भारत देश में मान्य है,तो आपका मार्कशीट भी पूरी तरह से वैलिड होगा |

डाउनलोड किए गए मार्कशीट को आप अपने किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं | आइए जानते हैं कि आखिर डिजिलॉकर ऐप से कैसे 10वी कक्षा और 12वीं कक्षा का मार्कशीट डाउनलोड करेंगे |

School/College Marksheet Download करने के लिए जरूरी चीजें

  • एक फोन
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • रोल नंबर
  • Year of Exam

School/College Marksheet Download Process

STEP 1. Download Digilocker App

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को अपने फोन में ओपन कर लेना है |
  • गूगल प्ले स्टोर में Digilocker लिखकर सर्च करें |
  • आपके सामने डिजिलॉकर ऐप आ जाएगा जिस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है |

STEP 2. Create Digilocker Account

  • सबसे पहले Digilocker ऐप को ओपन कर लेना है |
  • अपनी भाषा का चयन करके कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके सामने कुछ इंट्रोडक्शन आएगा जिसे आपको Skip कर देना है |
  • अकाउंट बनाने के लिए Get Started के ऊपर क्लिक करें |
  • जिसके बाद Create Account के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपना नाम(जो आधार कार्ड में है), जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, 6 डिजिट का पिन, ईमेल आईडी और आधार नंबर डाल देना है |
  • फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
  • सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे डाल कर आपको Submit कर देना है |
  • अब आपको अपना एक यूजरनेम डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
  • डिजिलॉकर ऐप में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा |

Also Read,

  1. Birth Certificate Online 2023 | घर बैठे बनवाएं किसी भी आयु का जन्म प्रमाण पत्र | Apply for Birth Certificate
  2. Ayushman Card List Me Name Kaise Jode: आयुष्मान कार्ड बिना लिस्ट में नाम के कैसे बनाए ? Ayushman Golden Card
  3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मे ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें | State Bank of India Zero Balance Account Opening

STEP 3. School/College Marksheet Download

  • सबसे पहले आपको डिजिलॉकर ऐप को ओपन करके Get Started के ऊपर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपको Sign in के ऊपर क्लिक करना है |
  • अपना मोबाइल नंबर और 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन डालकर Sign in कर लेना है |
  • Sign in करने के बाद Explore More के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आप जिस राज्य के स्कूल/कॉलेज का मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं उस राज्य का चयन कर लेना है |
  • जिस कक्षा का मार्कशीट डाउनलोड करना है,जैसे की 10वीं 12वीं कक्षा तो उसका चयन कर लेना है |
  • आपका नाम और जन्मतिथि आपके अकाउंट से ले लिया जाएगा | बस यहां पर आपको अपना रोल नंबर और पासिंग Year डालना है |
  • सभी इंफॉर्मेशन डालने के बाद गेट डॉक्यूमेंट के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपका मार्कशीट आपके डिजिलॉकर एप्प में ऐड हो जाएगा | जिसे ओपन करके आप देख भी सकते हैं और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं |

किस-किस राज्य का मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं ?

दोस्तों आप Digilocker ऐप द्वारा भारत देश में जितने भी राज्य हैं सभी राज्य का मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो | यह मार्कशीट पूरी तरह से ओरिजिनल होता है जिसे आप कहीं पर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं कोई भी इस मार्कशीट को लेने से ना नहीं कर सकता |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बिल्कुल आसान तरीका बताया है की कैसे आप अपने स्कूल कॉलेज का ओरिजिनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं | आप डाउनलोड किए गए मार्कशीट को कहीं पर भी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो,इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोग अपनी मार्कशीट को अपने फोन में डाउनलोड कर पाए |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!