Aadhar Card

बिना OTP के PVC आधार कार्ड कैसे मंगाए ? PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें | Order PVC Aadhar Card without OTP

आपके लिए खुशखबरी है,अब आप बिना ओटीपी डाले PVC आधार कार्ड को ऑर्डर कर सकते हैं

Order PVC Aadhar Card without OTP: दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है और आप चाहते हैं PVC आधार कार्ड ऑर्डर करना ? तो आपके लिए खुशखबरी है | अब आप बिना ओटीपी डाले PVC आधार कार्ड को ऑर्डर कर सकते हैं |

दोस्तों अगर आप अभी भी कागज वाला आधार कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं,तो आपको बता दूं Hi-tech आधार कार्ड यानी कि PVC आधार कार्ड आ चुका है | जो कि कई बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है | इसके लिए आपको ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ता है,जिसके बाद यह आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक के जरिए भेज दिया जाता है |

इस लेख द्वारा हम आपको बताएंगे कि अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है,तब पर भी आप पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं |

PVC Aadhar Card क्या है ?

दोस्तों PVC आधार कार्ड प्लास्टिक का बना होता है और यह कई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होता है | यह आधार कार्ड अगर पानी में गिर भी जाए तो इसे कोई भी नुकसान नहीं होता यानी कि यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ होता है | यह आधार कार्ड ATM कार्ड के साइज का होता है जिससे इसे कैरी करना भी काफी आसान हो जाता है | पीवीसी आधार कार्ड को पूरे भारत में आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

PVC Aadhar Card Fee?

दोस्तों अगर आप पीवीसी आधार कार्ड मंगाना चाहते हैं,तो इसके लिए आपको ₹50 का शुल्क देना होता है | सिर्फ ₹50 में ही पीवीसी आधार कार्ड बनकर आपके घर पर डाक के जरिए आ जाता है |

PVC Aadhar Card Security Features

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगा कि पीवीसी आधार कार्ड 7 सिक्योरिटी फीचर्स से लेस होता है | जिससे यह नॉर्मल आधार कार्ड से भी ज्यादा सिक्योर माना जाता है | आइए जानते हैं इसके सिक्योरिटी फीचर के बारे में |

  • Secure QR Code
  • Hologram
  • Micro Text
  • Ghost Image
  • Issue date & Print date
  • Guilloche Pattern
  • Embossed Aadhar Logo

Order PVC Aadhar Card without OTP

दोस्तों अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं | जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा |

STEP 1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |

STEP 2. जिसके बाद Get Aadhar वाले ऑप्शन में ”Order Aadhar PVC Card” के ऊपर क्लिक करें |

STEP 3. अब आप myAadhaar की आधिकारिक पोर्टल पर आ जाएंगे, यहां पर फिर से Order Aadhar PVC Card के ऊपर क्लिक करें |

STEP 4. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड को सही-सही डाल देना है |

Also Read,

STEP 5. अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है,तो नीचे दिए गए ”My mobile number is not registered” के ऑप्शन पर क्लिक करें |

STEP 6. उसके बाद आपको नया मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा | अब आपके पास जो भी मोबाइल नंबर है वह मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक कर दें |

STEP 7. अब आपने जो मोबाइल नंबर दिया होगा उस पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |

STEP 8. अब आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा इसके लिए आपको ”I hereby confirm…”के ऊपर क्लिक करके Make Payment कर देना है |

STEP 9. जैसे ही पेमेंट सक्सेसफुल हो जाता है तो आपको एक रसीद प्राप्त होगा |

STEP 10. आपको 20-25 दिन का इंतजार करना है उसके बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड प्रिंट होकर आपके रजिस्टर्ड पते पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा |

NOTE – दोस्तों इस स्टेप को फॉलो करके जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है वह भी और जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है वह भी PBC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया कि अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है,तो कैसे आप Hi-tech आधार कार्ड यानी कि PVC आधार कार्ड को अपने पत्ते पर मंगा सकते हैं | अगर आपको यह हमारी इंफॉर्मेशन अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!