Voter ID Card

वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करें ? Voter ID Card Correction & Get PVC Voter Card

वोटर आईडी कार्ड में नाम,जन्मतिथि,पता,फोटो,मोबाइल नंबर मे सुधार करके नया PVC वोटर आईडी कार्ड घर पर कैसे मंगाए

Voter ID Card Correction: दोस्तों वोटर आईडी कार्ड में नाम,जन्मतिथि,पता,फोटो,मोबाइल नंबर मे सुधार करके नया PVC वोटर आईडी कार्ड घर पर कैसे मंगाए ? आज की इस लेख में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे |

दोस्तों अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में आपकी कोई भी डिटेल गलत छप गई है,जिसकी वजह से आपको काफी ज्यादा परेशानी हो रही है,तो अब आप ऑनलाइन अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते हैं | जिसका वोटर आईडी कार्ड काफी ज्यादा पुराना हो गया है और वोटर आईडी कार्ड में फोटो भी सही नहीं आई है,तो आप ऑनलाइन अपने वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदल सकते हैं |

जिन लोगों के पास पुराना ब्लैक एंड वाइट वाला वोटर आईडी कार्ड है वह लोग भी अपने वोटर आईडी कार्ड मे नया फोटो ऑनलाइन अपलोड करके बदल सकते हैं | जिसके बाद नया प्लास्टिक (PVC) वाला वोटर आईडी कार्ड आपके दिए गए पते पर पोस्ट के जरिए आ जाता है | इस आर्टिकल द्वारा हम आपको सभी चीजें बताएंगे बस उसके लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना है |

PVC Voter ID Card

PVC वोटर आईडी कार्ड एक Printed Plastic Voter ID Card होता है,जो कि वाटरप्रूफ होता है | पीवीसी वोटर आईडी कार्ड पूरी तरह से रंगीन होता है | आपकी कलर फोटो के साथ आपका नाम,एड्रेस,पिता एवं पति का नाम बहुत ही सुंदर तरीके से छपा होता है | पीवीसी वोटर आईडी कार्ड का साइज भी आधार कार्ड,पैन कार्ड,एटीएम कार्ड की तरह ही होता है जिससे इसे पॉकेट में रखने में कोई परेशानी नहीं होती है | PVC वोटर आईडी कार्ड को एक Hi-tech वोटर आईडी कार्ड बनाया गया है |

Documents for Voter ID Card Correction

1) Documents for Name Correction

• आधार कार्ड
• राशन कार्ड पत्रिका
• ड्राइविंग लाइसेंस
• पैन कार्ड
• छात्र, छात्रा का स्कूल आईडी कार्ड
• बैंक पासबुक फोटो के साथ
• स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

2) Documents for Address Change

• नए पते का बिजली का बिल
• पानी का बिल
• गैस कनेक्शन बिल
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक
• राशन पत्रिका

3) Documents for DOB change

• दसवीं कक्षा की मार्कशीट (प्रमाण पत्र)
• ड्राइविंग लाइसेंस
• पासपोर्ट
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट)

4) Documents for Photo Change

दोस्तों वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलने के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं लगता बस आपको एक पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करनी पड़ती है |

5) Documents for add husband Name

• मैरिज सर्टिफिकेट
• मैरिज कार्ड (शादी का कार्ड)
• पति का आधार कार्ड
• पति का वोटर आईडी कार्ड
• पति का ड्राइविंग लाइसेंस

Correction in Voter ID Card Full Process

दोस्तों अगर आप के वोटर आईडी कार्ड में कुछ भी गलती है और आप उसे सुधारना चाहते हैं,तो वोटर आईडी कार्ड में कुछ भी सुधार करने के लिए पक्के दस्तावेज का होना जरूरी है | अगर आपके पास सुधार करने के लिए पक्के दस्तावेज उपलब्ध है,तो आइए हम आपको बताते हैं कैसे आप अपने वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन सुधार करेंगे |

Step 1. सबसे पहले वोटर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |

Step 2. अब आपको Create an Account के ऊपर क्लिक करना है |

Step 3. अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालकर अकाउंट बना लेना है |

Step 4. अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना है |

Step 5. लॉगइन होने के बाद Correction in Voter ID Card के ऊपर क्लिक करें |

Step 6. Let’s Start के ऊपर क्लिक करें |

Step 7. Yes I have Voter ID Number के ऊपर क्लिक करें |

Also Read:

e-वोटर सर्टिफिकेट क्या है ? ऐसे ऑनलाइन e-Voter Certificate बनाएं और डाउनलोड करें

Voter Card Aadhaar Link Status Check : वोटर कार्ड आधार लिंक हुआ या नहीं चेक करें

Step 8. अपना वोटर कार्ड नंबर डालकर Fetch Details के ऊपर क्लिक करें | जिसके बाद आपको Proceed करना है |

Step 9. आपके वोटर आईडी कार्ड की सभी डिटेल सामने आ जाएगी,Save & Continue के ऊपर क्लिक करें |

Step 10. Correction of Entries in Existing Electoral Roll का चयन करके Save & Continue पर क्लिक करें |

Step 11. अपना कोई भी मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है |

Step 12. जो भी वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना चाहते हैं उसका चयन करके Save & Continue करें |

Step 13. आपके सामने फार्म आ जाएगा यहां पर आपको सही-सही डिटेल डाल देना है |

Step 14. जरूरी दस्तावेज का चयन करके अपलोड कर देना है |

Step 15. सब कुछ होने के बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है |

Step 16. आपके सामने जनरल डिक्लेरेशन आ जाएगा जिसमें अपना नाम,प्लेस डालकर Save & Continue करें |

Step 17. Form 8 आपके सामने आ जाएगा आपको सब कुछ चेक करके सबमिट कर देना है |

Step 18. आपको एक रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसे आप को संभाल कर रखना है | स्टेटस देखने के लिए |

Step 19. आपकी वोटर आईडी कार्ड में 15 से 20 दिन में सुधार हो जाएगा |

Voter ID Card Correction Status Check

• वोटर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर ले |

• Track Status के ऊपर क्लिक करें |

• एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करें | अपना रेफरेंस नंबर डालकर Track Your Status पर क्लिक करें |

• आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा कि आपके वोटर आईडी कार्ड में अभी सुधार हुआ है या फिर नहीं |

How to Get PVC Voter Card

दोस्तों वोटर आईडी कार्ड में सुधार करने के बाद आपको कुछ दिन का इंतजार करना है | जैसे ही आप के वोटर आईडी कार्ड में सुधार हो जाता है,उसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड PVC प्रिंटिंग के लिए चला जाता है जिसमें लगभग 1 महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है | PVC वोटर कार्ड प्रिंट होने के बाद आपके वोटर आईडी कार्ड मे रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाता है | जो कुछ ही दिन के अंदर आपके घर पर आ जाता है |

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख द्वारा मैंने आपको बताया कैसे आप अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ भी सुधार कर सकते हैं | सुधार करने के बाद नया PVC वोटर आईडी कार्ड अपने घर पर मंगा सकते हैं | अगर आपने भी अपने वोटर आईडी कार्ड में कोई भी सुधार कर लिया हो,तो आप लोग इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना ना भूले |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!