How toVoter ID Card

डुप्लीकेट PVC वोटर कार्ड अपने पते पर ऐसे मंगाए | How to order Duplicate PVC Voter ID Card by Speed Post

Order Duplicate PVC Voter Card

Order Duplicate PVC Voter Card: दोस्तों अगर आप डुप्लीकेट पीवीसी वोटर कार्ड मंगाना चाहते हैं,तो आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कुछ आसान स्टेप जिसके जरिए आप डुप्लीकेट PVC वोटर कार्ड अपने घर के पते पर मंगा सकते हैं |

दोस्तों अगर आपका वोटर आईडी कार्ड फट गया है,खो गया है या फिर खराब हो गया है तो अब घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिए ओरिजिनल PVC वोटर आईडी कार्ड को अपने पते पर मंगा सकते है | जिसके लिए आपको एक भी रुपए का पेमेंट नहीं करना होगा यह बिल्कुल फ्री होता है | वोटर आईडी कार्ड को लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने काफी कुछ बदलाव किए हैं,जैसे कि एक नया प्रोसेस चालू किया गया है जिसके जरिए आप स्पीड पोस्ट के माध्यम से डुप्लीकेट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड को ऑर्डर कर सकते हैं | अगर आपने पहले से ही डुप्लीकेट PVC वोटर आईडी कार्ड के लिए आर्डर कर रखे हैं तो उस सर्विस को बंद कर दिया गया है अब आपको एक नए सिरे से डुप्लीकेट PVC वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा |

PVC वोटर आईडी कार्ड क्या है (What is PVC Voter ID Card)

दोस्तों आपने पहले के वोटर आईडी कार्ड देखा ही होगा जो कागज के बने होते थे और ब्लैक एंड वाइट कलर में आते थे जो की बहुत ही जल्दी खराब हो जाते थे,इसीलिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने पीवीसी वोटर आईडी कार्ड बनाने की शुरुआत की | PVC वोटर आईडी कार्ड जल्दी खराब नहीं होते और यह प्लास्टिक के बने होते हैं,जिससे यह वाटरप्रूफ भी होते हैं | पीवीसी वोटर कार्ड कलर में आते हैं और दिखने में भी पहले के मुकाबले काफी अच्छे दिखते हैं,पीवीसी वोटर कार्ड को मंगाने के लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इसी निशुल्क रखा है,ताकि हर एक भारतीय नागरिक अपना पीवीसी वोटर आईडी कार्ड मंगा सकें |

PVC Card Charges

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड का पीवीसी कार्ड मंगाते हैं तो उसके लिए आपको ₹50 का चार्ज देना पड़ता है,लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की अगर आप वोटर आईडी कार्ड का PVC कार्ड ऑर्डर करते हैं,तो इसके लिए आपको एक भी रुपए का चार्ज नहीं देना पड़ता,क्योंकि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इसे निशुल्क रखा है इसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना पड़ता |

How to Order PVC Voter Card

दोस्तों पीवीसी वोटर कार्ड मंगाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है,इसका पूरा स्टेप नीचे बताया गया है | अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है,तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाकर पीवीसी वोटर कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं,लेकिन इसके लिए आपको ₹30 का चार्जेस देना पड़ेगा और अगर आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो वहां पर आपको एक भी रुपए नहीं देना पड़ेगा |

Duplicate PVC Voter ID Card Order Process

  • डुप्लीकेट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करवाने के लिए आपको NVSP के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा |
  • अब आपको Login पर क्लिक कर देना है |
  • Register as a new user पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है |
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है |
  • अब आपको Application for Correction/Shifting/ Duplicate EPIC and Marking of PwD पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको Self के ऊपर क्लिक करके Next कर देना है |
  • अब आपके सामने Form 8 खुलकर आ जाएगा |
  • जिसमें आपको Issue of Replacement EPIC without correction ऑप्शन को चुनना है |
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर साथ में मोबाइल नंबर फॉर्म मे भर देना है |
  • अंत में आपसे पूछा जाएगा कि आप क्यों PVC वोटर आईडी कार्ड मंगाना चाहते हो,तो आपको Destroyed due to reason beyong control like flood, flre,other natural disaster etc पर क्लिक कर देना है |
  • नीचे आपको Place और कैप्चा को डालकर Preview के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपने जो फॉर्म भरा है वह आपके सामने आ जाएगा जिसे आपको चेक कर लेना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • जिसके बाद आपको एक Reference Number मिल जाएगा,जिसे आपको संभाल कर रखना है |
  • अब कुछ दिन बाद आपका पीवीसी वोटर कार्ड आपके पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा |

How to Track PVC Voter ID Card

  • पीवीसी वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक करने के लिए NVSP की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है |
  • नीचे आपको Track Application Status के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको अपना Reference Number डालकर ट्रैक स्टेटस के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा |

कार्ड आने में कितना समय लगता है

दोस्तों बहुत लोग जानना चाहते हैं कि आखिर पीवीसी वोटर कार्ड आर्डर करने के बाद कितने समय बाद हमारे पते पर आता है,तो इसके लिए हर एक राज्य के अलग-अलग नियम है | कई राज्य में यह 10 से 15 दिन में आ जाता है,कई राज्य में यह महीने भर का समय लगाता है और कई जगह महीने भर से भी ज्यादा का समय लग जाता है,तो इसका हम कोई एक समय नहीं बता सकते |

Duplicate PVC Voter ID Card : इस तरह आप डुप्लीकेट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड को अपने पते पर मंगा सकते हैं यह बिल्कुल आसान तरीका था जो मैंने आपको इस लेख के माध्यम से बताया है | अगर आपको यह लेख पसंद आया किसी शेयर जरूर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!