Voter ID Card

How to Order PVC Voter ID Card Online | PVC Voter ID कार्ड घर पर कैसे मंगाए | Order PVC Voter ID Card

Order PVC Voter ID Card

Order PVC Voter ID Card: दोस्तों अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खराब हो गया है,खो गया है या फिर कागज वाला है और आप चाहते हैं ! PVC Voter ID कार्ड ऑनलाइन मंगाना तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना | इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं |

दोस्तों Election Commission of India ने वोटर आईडी कार्ड के फॉर्मेट को बदल दिया है | अब पुराना वोटर आईडी कार्ड हटाकर हमें एक नया Hi-tech (PVC) वोटर आईडी कार्ड दिया जा रहा है | यह पीवीसी वोटर आईडी कार्ड पूरी तरफ से निशुल्क है इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है | पीवीसी वोटर आईडी कार्ड को आप घर बैठे अपने फोन से,कंप्यूटर से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं |

अगर आप भी चाहते हैं PVC Voter ID कार्ड को ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर मंगाना तो इसका पूरा प्रोसेस हम आपको इस आर्टिकल द्वारा बताने जा रहे हैं | जिसके लिए आपको हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा |

PVC Voter ID Card

दोस्तों पहले जो हमारा वोटर आईडी कार्ड आता था वह कागज का होता था और बहुत जल्दी खराब हो जाता था | इसीलिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने PVC वोटर आईडी कार्ड को लॉन्च किया है | यह वोटर आईडी कार्ड पूरी तरह से प्लास्टिक का बना होता है और वाटरप्रूफ होता है | जिससे यह जल्दी खराब नहीं होता और लंबे समय तक चलता है | PVC Voter ID कार्ड को Hi-tech Voter आईडी कार्ड भी कहते हैं | इस वोटर आईडी कार्ड को आप ऑनलाइन अप्लाई करके घर पर मंगा सकते हैं |

Order PVC Voter ID Card Fee

दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा पीवीसी वोटर आईडी कार्ड इतना Hi-tech है,तो इसके लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया हमसे अच्छा खासा पैसा वसूलेगी | लेकिन यहां पर आप गलत है | इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से PVC वोटर आईडी कार्ड पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है | अगर आप पीवीसी वोटर आईडी कार्ड को अपने घर पर मंगाते हैं,तो इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

Also Read,

  1. डिजिटल Smart Ration Card ऑनलाइन कैसे बनाएं | How to Apply for Digital Smart Ration Card Online
  2. आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है ऐसे देखें | How to Check Aadhar Card Authentication History

PVC Voter ID Card for All State

दोस्तों आप चाहे किसी भी राज्य में रहते हो आप आसानी से घर पर ही रहकर PVC वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करके घर पर मंगा सकते हैं | PVC वोटर आईडी कार्ड को आप किसी भी राज्य में रहकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं | यह कार्ड सभी राज्यों के लिए बनाया गया है | PVC वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर करने का जो हम आपको प्रोसेस बताएंगे वह सभी राज्यों के लिए होगा |

Order PVC Voter ID Card STEP by Step Process

दोस्तों अगर आप भी प्लास्टिक वाला पीवीसी वोटर आईडी कार्ड घर पर मंगाना चाहते हैं,तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं | जिसको आपको फॉलो करना है उसके बाद आपका PVC वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर आ जाएगा |

  • सबसे पहले voterportal.eci.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |
  • Create an Account के ऊपर क्लिक करके आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट बना लेना है |
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको लॉगइन करना है जिसके लिए अपना मोबाइल नंबर,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login कर लेना है |
  • जिसके बाद आपको Correction in Voter ID के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन आएगा जिसे आपको Let’s Start के ऊपर क्लिक करना है |
  • अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर है तो Yes के ऊपर क्लिक करना है ! और अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर Fetch Details के ऊपर क्लिक कर लेना है |
  • जिसके बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है |
  • आपके वोटर आईडी कार्ड का पूरा डिटेल आपके सामने आ जाएगा आपको Save & Continue के ऊपर क्लिक करना है |
  • यहां पर आपको Issue of Replacement Epic without correction का चयन करके Save & Continue करना है |
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल र सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक कर लेना है |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको डालकर वेरीफाई कर लेना है |
  • Reason for Applying for Replacement of Epic card मे आपको Destroyed का चयन कर लेना है |
  • अगर आपके पास आधार नंबर है तो Yes के ऊपर क्लिक करें ! नहीं है तो No के ऊपर क्लिक करें |
  • अगर आप Yea सिलेक्ट करते हैं तो आपको अपना आधार नंबर डालना होगा |
  • जिसके बाद आपको नीचे लिखना है आप क्यों PVC वोटर आईडी कार्ड मंगाना चाहते हैं |
  • सब कुछ होने के बाद आपको Save & Continue के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके सामने Preview form आ जाएगा जिसे आपको Submit कर देना है |
  • सबमिट करने के बाद आपको रेफरेंस आईडी प्राप्त होगा जिसे आपको संभाल कर रखना है स्टेटस को ट्रैक करने के लिए |
  • अब आपको कुछ दिन का इंतजार करना है जिसके बाद आपका PVC वोटर आईडी कार्ड पोस्ट ऑफिस के जरिए आपके घर पर आ जाएगा |

Track Status

  • PVC वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको वोटर पोर्टल के होम पेज को ओपन कर लेना है |
  • ट्रैक स्टेटस के ऊपर क्लिक करना है और अपना रेफरेंस नंबर डाल कर Track Your Status के ऊपर क्लिक कर लेना है |
  • आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा |

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख द्वारा हमने आपको बताया कैसे आप घर बैठे PVC वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन आर्डर करके घर पर मंगा सकते हैं | PVC वोटर आईडी कार्ड प्लास्टिक का बना होता है और यह एक Hi-tech वोटर आईडी कार्ड है जो जल्दी खराब नहीं होता | अगर आपके पास अभी भी कागज वाला वोटर आईडी कार्ड है तो जल्दी से आप अपना पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करके मंगा ले | अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!