PUBG UPDATE

PUBG Mobile India Launch Date ,New Features,New Updates You Must Know

PUBG Mobile India Launch Date ,New Features,New Updates You Must Know

 

PUBG Mobile India Launch Date: दोस्तों लाखों PUBG Mobile के फैन बेसब्री से PUBG Mobile India का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सच तो यह है अभी तक PUBG Mobile की तरफ से कोई भी ऑफिशियल न्यूज़ नहीं आई है. लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक PUBG Mobile India की नए फीचर्स का पता चला है. जो हम आपको इश्क पोस्ट में बताने जा रहे हैं. अगर आप PUBG Mobile India खेलना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरी ध्यान से पढ़ना.PUBG Mobile India Launch Date




1) Launch Update

दोस्तों PUBG Mobile India को लेके काफी सारी अलग-अलग तारीख निकल कर सामने आई लेकिन सच तो यह है कि सभी तारीख अभी तक झूठी साबित हुई.इसका मतलब यह है कि यह सब सिर्फ और सिर्फ एक अफवाह है.अभी तक PUBG Mobile India ने कोई भी तारीख तय नहीं किया है.जो लोग अलग-अलग तारीख बता रहे हैं यह भी कोई ऑफिशियल कंफर्म नहीं है. यह भी पिछले तारीख की तरह झूठी साबित हो सकती है इसका मतलब यह है कि PUBG Mobile India कब आएगा कब नहीं आएगा किसी को भी नहीं पता है.

जहां तक सूत्रों की माने तो यह कहा जा रहा है PUBG Mobile India March तक आ सकता है मार्च में कौन सी तारीख को आएगा यह कोई नहीं जानता और सबसे बड़ी बात यह है कि यह आएगा या नहीं यह भी तय नहीं है, तो अभी हमें इंतजार करना है.मार्च के महीने तक कोई ना कोई ऑफिशियल न्यूज़ सकती है. हम आपको कोई भी झूठी न्यूज़ नहीं देंगे,नहीं कोई तारीख बताएंगे क्या पता उसे तारीख को आए या फिर ना आए.

2) MEITY Permission (PUBG Mobile India Launch Date)

दोस्तों कई सारी ऐसी न्यूज़ निकल कर आई कि PUBG Mobile India को Government तरफ से परमिशन नहीं मिल रहा है.लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है एक आरटीआई फाइल की गई थी जिसके मुताबिक गवर्नमेंट का यह कहना था कि PUBG Mobile India हमारे पास परमिशन के लिए आई ही नहीं है.

इसी से आप समझ सकते हैं,कि अभी तक PUBG Mobile India गवर्नमेंट के पास परमिशन लेने नहीं गई या फिर यह भी हो सकता है कि PUBG Mobile इंडिया के पास गवर्नमेंट से बात करने की जो टीम है,वह अभी पूरी तरह से Ready नहीं है.तो यहां पर एक चीज पता चल गई की परमिशन की कोई दिक्कत नहीं है और ना ही कोई गवर्नमेंट की तरफ से बाधा है यह सिर्फ और सिर्फ PUBG Mobile इंडिया की तरफ से देरी हो सकती है. जो लोग यह बोले कि PUBG Mobile इंडिया को गवर्नमेंट परमिशन नहीं दे रही है तो वह झूठ बोल रहे हैं.ऐसा गवर्नमेंट नहीं कहीं पर भी मेंशन नहीं किया हुआ है.


3) PUBG Mobile Permanent Ban ?

दोस्तों पिछले कुछ दिनों में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने कुछ बड़े एप्लीकेशन को इंडिया से परमानेंट बैन कर दिया.जिसमें टिक टॉक जैसे पॉपुलर एप्लीकेशन भी शामिल थे.यह गवर्नमेंट की तरफ से बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया.टिक टॉक जैसी और भी चाइनीस एप्लीकेशन इंडिया में कभी भी वापस नहीं आ सकती ! यह Ban होने के बाद कई सारी ऐसी न्यूज़ आने लगी कि PUBG Mobile Permanent Ban होगा,इसी वजह PUBG मोबाइल अभी तक लांच नहीं हुआ है.लेकिन यह सच नहीं है असली सच तो यह है कि PUBG मोबाइल पूरी तरह से चाइनीस एप्लीकेशन नहीं है.

PUBG मोबाइल krafton ने बनाया है.लेकिन Krafton ने Tencent के साथ मिलकर PUBG मोबाइल को पब्लिश किया था,और Tencent एक चाइनीस कंपनी है,जो बहुत ही बड़ी वजह बनी PUBG मोबाइल को इंडिया से Ban करवाने में,तो इससे साफ पता चलता है PUBG मोबाइल पूरी तरह से चाइनीज नहीं है,तो उसे इंडिया से परमानेंट Ban नहीं किया जा सकता और PUBG मोबाइल ने अपना एक कंट्री मैनेजर भी रख लिया है. आपको बता दें कि PUBG मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट Azur के साथ मिलकर इसका डाटा और ज्यादा सिक्योर करने का वादा किया है. तो आप सोच सकते हो PUBG मोबाइल इंडिया परमानेंट बैन नहीं होगा.

4)New Features

अब हम आपको बता देते हैं PUBG India में कौन-कौन से नए फीचर आने वाले हैं ? काफी लोगों को नहीं पता PUBG Mobile India हमारी Global Version से बहुत ही अलग होने वाला है PUBG Mobile India में Character शुरू से लेकर लास्ट तक कपड़ा पहन के रहेगा. आप कपड़े को पूरी तरह से नहीं हटा सकते हैं. इसके अलावा भी PUBG में आपको Red कलर की जगह हरा कलर देखने को मिलेगा, जब आप किसी को Gun से मारोगे तो, जिससे गेम मे कम Violence होगा.ऐसे ही PUBG में बहुत सारे अलग-अलग नए नए फीचर्स होंगे l.दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद.

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!