PUBG UPDATE

PUBG Mobile Royale Pass Season 17 कैसे खरीदें ? How to Purchase UC in PUBG Mobile ?

PUBG Mobile Royale Pass Season 17

PUBG Mobile Royale Pass Season 17: दोस्तों फिर से आप लोगों का स्वागत है आज हम आपको बताने वाले हैं,आप PUBG Mobile में Royale Pass Season 17 को कैसे Purchase कर सकते हैं?जैसा की आप सभी को पता है Royale Pass को Purchase करने के लिए अपने PUBG Account में UC की जरूरत होती है.बिना UC के हम कोई भी Royale Pass या फिर कोई भी चीज Buy नहीं कर सकते PUBG Mobile में l.तो सबसे पहले हमें यह जानना है कि हम अपने PUBG Account में UC कैसे Buy करेंगे?तो सबसे पहले हम आपको यही बताएंगे कि आप UC कैसे Purchase करोगे. उसके बाद आप बड़े आसानी से Royale Pass खरीद सकते हो.

How to Buy UC ?

1) दोस्तों UC Buy करने के लिए सबसे पहले आपको Razer Gold में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, Account बनाने के लिए आप फेसबुक या फिर गूगल का सहारा ले सकते हैं.बड़े आसानी से यह अकाउंट बन जाता है तो इसमें कोई भी परेशानी नहीं होगी.



2) आपको जितना भी UC खरीदना है उतना आपको Razer Gold में Gold Coins को add करना पड़ेगा.यह चीज मैंने आपको वीडियो में दिखाया है कि यह प्रोसेस आपको कैसे करना है.

3) Gold Add होने के बाद दोस्तों आपको 1.1.1.1 Name की एक एप्लीकेशन के बारे में बताया है उसे आप अपने फोन में Download करके On कर लेना है.

4) On करने के बाद दोस्तों आपको Midas Buy वेबसाइट पर जाना है वहां पर जाने के बाद सबसे पहले आपको Country को Change करना है इंडिया से हटा कर उसे आपको Others Select कर लेना है.

5) अब आपको जितने का UC परचेज करना है 800 या फिर उससे भी ज्यादा कहा तो आप उस पर Click करो और पेमेंट वाले ऑप्शन में आपको रेजर गोल्ड Select कर लेना है.

6) अब आपको रेजर गोल्ड से पेमेंट कर देना है और यह पेमेंट बड़ी आसानी से हो जाता है.क्योंकि आप अपने VPN यानी कि 1.1.1.1 एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है.जो कि एक VPN की तरह है और यह आपके इंटरनेट को प्राइवेट कर देता है.



7) ऐसे दोस्तों आप बड़े आसानी से को UC Buy कर सकते हैं और Royale Pass या फिर कोई भी क्रेट ओपनिंग कर सकते हैं.

दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं,कि 1.1.1.1 जो कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है UC Buy करने के लिए,उसे कैसे आप डाउनलोड करोगे.तो उसके लिए दोस्तों आपको नीचे एक Download Button मैंने दिया है.डाउनलोड करके ऊपर आपको क्लिक करना है,और आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो बिल्कुल फ्री है, कोई भी आपको Ads नहीं देखने होंगे तो यह एक VPN की तरह काम भी करता है. और आपके इंटरनेट स्पीड को भी इनक्रीस कर देता है. तो आप PUBG Mobile में UC Buy या फिर PUBG Mobile को बड़े आसानी से खेल सकते हो.

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना.

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!