How to

Enable Original 5G Internet in Any Phone Using New APN Setting | jio,Airtel,Vi,BSNL for all Sim

5G APN Setting

5G APN Setting: दोस्तों भारत में 5G लॉन्च हो गया है और आप अभी भी 4G इस्तेमाल कर रहे हैं ? तो इस आर्टिकल द्वारा हम आपको New 5G APN सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं | जिसे अगर आप अपने फोन में सेट कर लेते हैं तो आप अपने फोन में 5G इस्तेमाल कर पाएंगे |

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं 4G की इंटरनेट स्पीड काफी ज्यादा स्लो है | जिससे हम कुछ भी सही से डाउनलोड या अपलोड नहीं कर पाते | इसीलिए हर कोई चाहता है अपने फोन में जल्द से जल्द 5G को इनेबल करना क्योंकि 5G की इंटरनेट स्पीड बहुत ही ज्यादा तेज है | 5G जी को इनेबल करने के लिए आपको अपने फोन में एक APN सेटिंग करना होगा |

इस APN सेटिंग को आपको अपने फोन में सेट करने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा | इस आर्टिकल में हम आपको विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं कौन-कौन सी सेटिंग आपको अपने फोन में करना होगा जिससे आपके फोन में 5G जैसा इंटरनेट चलने लगेगा |

5G APN Setting

APN फुल फॉर्म है Access Point Names | यह सेटिंग सभी एंड्रॉयड फोन में होता है और इसी के जरिए हमारे फोन का इंटरनेट चलता है | अगर आप 4G APN सेटिंग को हटाकर 5G APN सेटिंग को सेट कर दे,तो आपके फोन का जो इंटरनेट स्पीड है | वह पहले के मुकाबले काफी ज्यादा तेज हो जाएगा बिल्कुल 5G जैसा | इस सेटिंग को करने के लिए आपको कोई अलग से कोई ऐप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी |

5G APN Setting Step By Step Process

दोस्तों अपने फोन में 5G जैसा इंटरनेट स्पीड लाने के लिए एक नया APN सेट करना होगा | APN सेटिंग को कैसे एंड्राइड फोन में सेट करते हैं और इसका क्या प्रोसेस आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं |

Also Read,

  1. Unknown Number से कॉल आने पर देखे सामने वाले की फोटो | Eyecon App
  2. किसी भी Wi-Fi का पासवर्ड कैसे पता करें ? | Wifi Password कैसे जाने | Wi-Fi Password Map Instabridge
  • नया APN सेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का सेटिंग ओपन कर लेना है |
  • अब यहां पर Network & Internet का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर लेना है |
  • जिसके बाद सिम कार्ड एंड मोबाइल नेटवर्क के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब जिस सिम में आप इंटरनेट चलाते हैं उस सिम को सेलेक्ट कर लेना है |
  • यहां पर नीचे आएंगे तो Preferred Network Type मिलेगा उसे आपको 5G पर सेट कर देना है |
  • जिसके बाद नीचे आना है और Access Point Names (APN) के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपको प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करना है |
  • यहां पर आपको नया APN सेट करना है ! APN का पूरा फॉर्मेट नीचे दिया गया है जिसे आप को कॉपी पेस्ट कर लेना है |

5G APN Setting

Name : 5G Plus

APN : jio5g ( अगर आपके पास दूसरा airtel5g,vi5g,bsnl5g)

Proxy : Not Set

Port : Not Set

Username : 5g+jio (5g+airtel,5g+vi,5g+bsnl)

Password : Not Set

Server : www.Google.com

MMSC : Not Set

MMS Proxy : Not Set

MMS Port : Not Set

MCC : DO NOT CHANGE

MNC : DO NOT CHANGE

Authentication Type : PAP

APN Type : Not Set

APN Protocol : IPv4/IPv6

APN Roaming protocol : IPv4/IPv6

Bearer : All

MVNO type : None

  • सेटिंग करने के बाद आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है और सेव के बटन पर क्लिक कर लेना है |
  • अब आपके फोन में नया APN सेट हो चुका है अब आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट कर दीजिए और इंटरनेट चलाना शुरु कर दीजिए 5g जैसा इंटरनेट चलना शुरू हो जाएगा |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको एक नया APN सेटिंग बताया है | जिसे अगर आप अपने फोन में सेट कर लेते हैं तो आपके फोन में 5G जैसा इंटरनेट चलना शुरू हो जाएगा | अगर आपके फोन का इंटरनेट बहुत स्लो चलता है तो यह सेटिंग आपके बहुत ही ज्यादा काम आ सकता है | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!