How to

Ayushman Card Pending Problem – Pending आयुष्मान कार्ड को Approved करें

Ayushman Card Pending Problem

Ayushman Card Pending Problem: दोस्तों अगर आपने ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड अप्लाई किया है और आपका आयुष्मान कार्ड काफी समय से Pending दिखा रहा है ? तो कैसे आप अपने Pending आयुष्मान कार्ड को Approve करेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं |

Ayushman Card Pending Problem

दोस्तों आयुष्मान कार्ड एक ऐसा हेल्थ आईडी कार्ड है जिसे अगर आप बना लेते हैं तो आप सूचीबद्ध प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का बिल्कुल मुफ्त में इलाज कर सकते हैं | भारत सरकार द्वारा यह हेल्थ आईडी कार्ड सिर्फ उन्हीं लोगों का बनाया जाता है जो बहुत ज्यादा गरीब होते हैं, पिछड़े वर्ग के लोगों का और जिनके पास इलाज कराने के पैसे तक नहीं होते |

आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करके बनाने के लिए भारत सरकार ने एक नया पोर्टल और एक नया ऐप भी लॉन्च किया है | ऐसे में बहुत से लोग अपना Ayushman Card Online Apply करके बना रहे हैं लेकिन कुछ लोगों का Ayushman Card Pending Problem में चला जा रहा है | इसका मतलब यह है की ना ही कार्ड Approved हुआ है और ना ही Reject हुआ है |

अगर आपके साथ ऐसा हुआ है यानी कि आपने आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई किया और आपका Ayushman Card Pending दिखा रहा है तो कैसे आप अपने पेंडिंग आयुष्मान कार्ड को अप्रूव्ड करेंगे इसका सबसे आसान तरीका हम आपको इस आर्टिकल द्वारा बताएंगे | Ayushman Card Pending to Approve करने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए |

Also Read – APAAR Card क्या है ? और APAAR कार्ड कैसे बनाये

Ayushman Card Pending क्यों हो जाता है

दोस्तों बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि आखिर आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद बहुत से लोगों का Pending क्यों हो जाता है. तो इसका सबसे बड़ा कारण है आपका आधार कार्ड का डाटा और आयुष्मान कार्ड का डाटा मैच ना होना |

यानी अगर आप ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं और Matching Level 80% या इससे ज्यादा है तो आपका आयुष्मान कार्ड पेंडिंग में नहीं जाएगा ! लेकिन Matching Level 40% या 50% है तो आपका Ayushman Card Pending में चला जाएगा | इसीलिए ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड तभी अप्लाई करें जब आपका Matching Level 80% से ज्यादा हो |

Ayushman Card Pending to Approve कैसे करें

दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपने ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपका Ayushman Card Pending में चला गया है तो कैसे आप इसे Approve करेंगे | इसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को इसके बारे में बताना होगा फिर वह आसानी से आपके आयुष्मान कार्ड को अप्रूव कर देंगे | इसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है |

  • इसके लिए सबसे पहले आपको CGRMS ( Central Grievance Redressal and Management System ) के आधिकारिक पोर्टल https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm को ओपन कर लेना है |
  • अब यहां पर Register Your Grievance के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब PMJAY को सेलेक्ट करके रजिस्टर के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके सामने Grievance Form आ जाएगा इसे आपको भरना है |

Ayushman Card Pending Problem

  • फॉर्म भरने के बाद दस्तावेज को अपलोड करना है जिसमें आपको अपना आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड पेंडिंग होने का स्क्रीनशॉट अपलोड करना है |
  • सब कुछ होने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर Validate के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको एक UGN नंबर मिल जाएगा |
  • UGN नंबर से आप अपने फोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं |
  • अब आपको 10 से 15 दिन का इंतजार करना है जिसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड पेंडिंग से अप्रूव हो जाएगा |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप अपने Pending Ayushman Card को Approve करा सकते हैं | अगर आपने भी ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया और आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है और आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद है तो इसे ज्यादा ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!