How to

CSC Registration 2023 | How to Apply for CSC centre online | CSC I’d password kaise banaye 2023

CSC Centre Online Apply

CSC Centre Online Apply: दोस्तों यदि आप एक New CSC ID के लिए अप्लाई करना चाहते हैं ? तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हमने New CSC ID के लिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस बताया है | जिसे फॉलो करके आसानी से आप New CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

दोस्तों इसके अलावा हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे CSC ID किस कार्य में उपयोग होता है | CSC आईडी लेने के क्या-क्या फायदे हैं ! सब कुछ हम आपको इस पोस्ट द्वारा बताएंगे | जिसके लिए बस आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा |

CSC ID क्या है ? (CSC Centre Online Apply)

दोस्तों आपको बताना चाहते हैं, कि CSC का पूरा अर्थ Common Service Centre होता है | जिसके माध्यम से आप बहुत सी Government Service व Private Service को Access कर सकते हैं | बहुत से ऐसे सर्विसेज होते हैं जिसका Access प्राप्त करने के लिए CSC ID Password की आवश्यकता होती है | यदि आप सीधे किसी भी सरकारी योजना या फिर प्राइवेट योजना के लिए अप्लाई करते हैं, तो उसके लिए आपको हर जगह अलग-अलग Charges देने पड़ते हैं और यदि आपके पास CSC ID Password है, तो आप एक Single ID से बहुत सी Govt Services को बिना किसी Charges के Access कर पाओगे उसके जरिए आप कमाई कर पाओगे |

CSC ID के लाभ

दोस्तों आपको बताना चाहते हैं कि CSC ID Password के माध्यम से आप किसी भी सरकारी व प्राइवेट सर्विस को आवेदन करने में सक्षम होते हैं | CSC ID Password वाले से Government किसी भी तरीके का शुल्क नहीं लेती है | CSC Centre साधारण तौर पर आम नागरिक जैसे जो मजदूर है, बेरोजगार है, अनपढ़ है, उनके हेतु सरकार द्वारा CSC केंद्र को खोला गया है |

CSC ID से आप अपने ग्राहकों को सरकार की योजना और स्कीम का लाभ देकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं | आज के समय में हजारों ऐसे लोग हैं जो CSC सेंटर चलाकर महीने के अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं | इसीलिए अगर आपको सीएससी आईडी मिल जाता है तो आपका यह एक रोजगार का साधन भी बन जाएगा |

Also Read,
  1. आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करें बिल्कुल फ्री | Aadhar Card Documents Update Free For 3 Months
  2. NSDL पोर्टल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | NSDL Pan Card Apply Online | Online Pan Card Kaise Banaye

CSC Centre Online Apply Full Process

दोस्तों अगर आप CSC सेंटर खोलना चाहते हैं तो अब हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप CSC आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे | CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है |

  • दोस्तों सबसे पहले आपको सीएससी सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट register.csc.gov.in/ को ओपन कर लेना है |
  • आपको ऊपर से अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिलेगा अप्लाई वाले ऑप्शन पर न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है |
  • रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होते ही आप एप्लीकेशन टाइप का चयन कर लेना है उसके नीचे आपको TEC Certificate Number को फील कर लेना है,मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को डालकर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • सबमिट करते ही आपको नीचे और कुछ ऑप्शन ओपन मिलेंगे जैसे आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ,
    जेंडर, लोकेशन टाइप, ऑथेंटिकेशन टाइप सारे कॉलम को ध्यान पूर्वक भरकर कैप्चा कोड डालकर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही ऑथेंटिकेश का पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा यहां पर Terms and condition को एक्सेप्ट कर लेना उसके बाद आपको जनरेट ओटीपी पर क्लिक कर लेने हैं |
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर लेना है |
  • अब आपके सामने CSC Registration form ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपनी फोटो को अपलोड करना है |
  • नीचे आपको KIOSK Details देखने को मिलेगी इसमें आपको अपने सीएससी सेंटर का नाम, लैंडमार्क, लाइव लोकेशन को भर लेना है |
  • फिर आपको PAN Details देखने को मिलेगा यदि आपका खुद का PAN है तो आप अपने पैन कार्ड की डिटेल भर दें | यदि आपको कंपनी की तरफ से PAN Card प्रवाहित किया गया तो आप वहां पर कंपनी का पैन कार्ड भी फील कर सकते हैं |
  • फिर आपको Banking details देखने को मिलेंगी, इसे ध्यान पूर्वक भर लेना है साथी आपसे बैंक का चेक अपलोड करने को कहा जाता है उसे कैंसिल लिखकर ही अपलोड करें |
  • फिर आपको KYC Document देखने को मिलेगा जिसमें आपको Passport, Driving Licence, Voter Id Card, इनमें से किसी भी डाक्यूमेंट्स की जानकारी को भर लेनी है |
  • उसके बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है |
  • आपके सामने एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर देखने को मिल जाएगा साथ में जो डॉक्यूमेंट अपलोड किए हैं उसकी सारी आपको डिटेल देखने को मिल जाएंगे तो आपको इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है |
  • इस प्रकार CSC ID Password के लिए आवेदन कर सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप एक New CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे | अगर आप सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं आपके पास सीएससी आईडी नहीं है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके बहुत ही ज्यादा काम आ सकता है | CSC ID लेने का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है जिसका पूरा प्रोसेस मैंने इस आर्टिकल द्वारा आपको पता है | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शुरु शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!