How to

फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ? Download Vaccine Certificate with Photo

फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ? Download Vaccine Certificate with Photo

Download Vaccine Certificate with Photo: दोस्तों अगर आपने कोविड-19 की वैक्सीन लगवा ली है तो अब आप अपना फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं,यह बिल्कुल फोटो आईडी कार्ड के जैसा होता है |

दोस्तों कोविड-19 एक ऐसा वायरस जिसने पूरी दुनिया में महामारी फैला रखी है,इसकी चपेट में जो भी आया बच ना सका | इस बीमारी ने लाखों लोगों की जिंदगी छीन ली | पूरी दुनिया में यह पहला ऐसा महामारी आया जिसके चलते लाखों लोगों की मृत्यु हो गई और कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई |

कोविड-19 से बचने के लिए हर देश में वैक्सीन लगाए जा रहे हैं अगर आपने भी वैक्सीन लगवा लिया है,तो अब आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट फोटो वाला डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर आपका फोटो होगा | इस सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करना है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे |

फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों पहले वाला जो वैक्सीन सर्टिफिकेट था वह A4 साइज का था,जो काफी बड़ा होने के कारण पॉकेट में भी आसानी से नहीं आता था | लेकिन अब फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट आईडी प्रूफ के साइज का है और आसानी से यह आपके पॉकेट में भी आ जाएगा | इसे कैसे बना कर डाउनलोड करना है आइए पूरा स्टेप हम आपको बताते हैं |

Download Vaccine Certificate with Photo Full Process

फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट बनाकर डाउनलोड करने के लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर होना जरूरी है जो आपने वैक्सीन लगवाते समय दिया था क्योंकि आपको ओटीपी से वेरीफाई करना पड़ेगा |

सबसे पहले आपको यूनिवर्सल पास के https://epassmsdma.mahait.org आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |

अब आपको Universal Pass For Double Vaccinated Citizens के ऊपर क्लिक करना है |

अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है याद रखना यहां पर आपको वही मोबाइल नंबर देना है जो मोबाइल नंबर आपने वैक्सीन लगवाते समय दिया था |

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |

आपके नाम के सामने Generate Pass होगा जिस पर आपको क्लिक करना है |

अब आपको अपना एक फोटो अपलोड करना है जो आप वैक्सीन सर्टिफिकेट पर लगवाना चाहते हैं, फोटो की साइज 3MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

फोटो अपलोड करने के बाद आपको I Confirm के ऊपर क्लिक करना है |

सब कुछ होने के बाद अब आपको Apply कर देना है |

अब आपके सामने ”Universal Pass will be sent to you in 24 hrs on SMS” आएगा जिसे आपको Ok करना है |

अब फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए फिर से आपको Universal Pass For Double Vaccinated Citizens के ऊपर क्लिक करना है |

अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर सबमिट कर देना है |

अब आपके नाम के सामने View Pass का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है |

आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट आपके सामने आ जाएगा जिस पर आपकी फोटो भी होगी |

इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको डाउनलोड का बटन भी देखने को मिल जाएगा जिस पर आप क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं |

डाउनलोड करने के बाद आप इसका प्रिंट निकलवा ले उसके बाद आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं

इस पास को किसी भी राज्य में रहने वाला व्यक्ति बनवा सकता है इसकी मान्यता पूरे भारत देश भर में है |

दोस्तों फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट सिर्फ वही बनवा सकता है जिसने वैक्सीन की दोनों Dose लगवा ली है |

सारांश

इस प्रकार दोस्तों आप अपना फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं | जिसे आप ट्रावेलिंग के समय इस्तेमाल कर सकते हैं यह पूरे भारत में मान्य है | आपको बता दूं यह कोई फोटो आईडी कार्ड नहीं है यह वैक्सीन सर्टिफिकेट है जो सिर्फ और सिर्फ एक वैक्सीन सर्टिफिकेट की तरह ही काम आएगा | अगर आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरूर करना |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!