Tech News

पूरे साल की अब छुट्टी 365 दिन चलेगा Airtel,Jio और Vi का यह नया प्लान, पूरे दिन का ₹1 से भी कम खर्चा होगा

jio airtel vi

jio airtel vi: दोस्तों भारत में सभी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए नए नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करते रहते हैं और इन सभी प्लान अलग अलग वैलिडिटी होती है. जिसमें कुछ प्लान ऐसे होते हैं जो सस्ते भी होते हैं और लंबी वैलिडिटी के साथ होते हैं ऐसी प्लान खास करके यूजर्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं इसी में ही कुछ ऐसे प्लान भी होते हैं जो काफी महंगे होते हैं और ज्यादातर ग्राहक ऐसे प्लान पसंद नहीं करते है |

इसीलिए आज मैं सभी यूजर्स को टेलीकॉम कंपनियों(jio airtel vi) की सबसे सस्ते से सस्ती प्लान के बारे में बताने जा रहा हूं, यह सभी प्लान आपको बार-बार रिचार्ज करने की प्रॉब्लम से छुटकारा दिला देंगे |

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सभी टेलीकॉम कंपनियां महीने, 2 महीने और 3 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ साथ 1 साल वैलिडिटी वाले प्लान भी पेश करती है जिसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और यही प्लान ज्यादातर यूजर्स को पसंद आते हैं.

तो आइए मैं आपको बताता हूं सभी कंपनियों द्वारा पेश किया जाने वाला एनुअल प्लान जो यूजर्स के लिए होता है और इससे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकते हैं |

Vi ( Vodafone Idea ) का एनुअल प्लान

Vi ( Vodafone Idea ) के 3 ऐसे प्लान है जो 1 साल वैलिडिटी के साथ मिलते हैं

  • जिसमें पहला रिचार्ज प्लान 1799 रुपए का है | इसमें 365 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग साथ में 3600 SMS और कुल 24 GB Date मिलता है |
  • यह एक डाटा प्लान है, इसके अंदर 2 प्लान आते हैं | पहले की कीमत ₹2,899 है और वही दूसरे की कीमत ₹3,099 है | इन दोनों प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है,साथ में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग होती है और हर रोज 100 SMS मिलते हैं | दोनों में सिर्फ इतना अंतर है कि ₹3,099 वाला प्लान Disney+Hotstar के सलाना सब्सक्रिप्शन के साथ आता है |

Also Read,

  1. आधार e-Sign क्या है ? डॉक्यूमेंट पर आधार e-Sign कैसे करें | Aadhar e-Sign Explained

Jio का एनुअल प्लान

जिओ की चार ऐसे प्लान है जो 1 साल वैलिडिटी के साथ आते हैं 

  • जिसमें पहला प्लान 2879 रुपए का है इस प्लान में 365 दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है,हर रोज 100 SMS मिलते हैं साथ प्रतिदिन 2GB डाटा भी मिलता है |
  • दूसरा प्लान ₹2545 की कीमत के साथ आता है इसमें भी आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है प्रतिदिन 5gb डाटा मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग होती है कौन सा s.m.s. मिलते हैं
  • इसका तीसरा प्लान ₹3119 का आता है इस प्लान में आपको 365 दिन के लिए प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं | इसमें आपको Disney+Hotstar की 1 साल की सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलती है |
  • Jio का चौथा प्लान ₹4199 का है इस प्लान में आपको 3GB डेली डाटा मिलती है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग,प्रतिदिन 100 SMS भी मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों के लिए होती है |

Airtel का एनुअल प्लान

Airtel के 3 ऐसे प्लान है जो एक साल वैलिडिटी के साथ आते हैं

  • AIRTEL का पहला प्लान 1799 रुपए का है, जिसमें आपको कुल 24 GB डाटा,साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 3600 SMS मिलते हैं इसकी वैलिडिटी 365 दिनों के लिए होती है |
  • AIRTEL की बाकी दोनों प्लान प्रतिदिन डाटा प्लान के साथ आते हैं जिसमें पहले की कीमत ₹2,999 है और वहीं दूसरे प्लान की कीमत 3,359 रुपए है दोनों प्लान में हर रोज 2GB का डाटा मिलता है अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलता है | दोनों प्लान में फर्क बस इतना है की 3,359 वाले में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है पूरे साल भर के लिए |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!