Aadhar Card

Aadhaar Mitra क्या है ? आधार मित्र को कैसे इस्तेमाल करें | UIDAI New Chatbot Aadhaar Mitra

इस आर्टिकल द्वारा हम जानेंगे कि आखिर यह आधार मित्र क्या है ? और इससे हम क्या- क्या काम कर सकते हैं |

Aadhaar Mitra: दोस्तों UIDAI ने आधार मित्र को लॉन्च कर दिया है | आधार मित्र से आपके आधार कार्ड से जुड़ी काफी सारी समस्याओं का हल आसानी से मिल जाएगा | इस आर्टिकल द्वारा हम जानेंगे कि आखिर यह आधार मित्र क्या है ? और इससे हम क्या- क्या काम कर सकते हैं |

दोस्तों आज के समय में हर एक व्यक्ति अपना आधार कार्ड बनवा रखा है | ऐसे में कई लोगों को आधार कार्ड से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है | इन समस्याओं का हल खोजने के लिए लोग अलग-अलग पोर्टल,वेबसाइट पर जाते हैं,जिससे उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है | यही सब रोकने के लिए UIDAI ने आधार मित्र को लॉन्च किया है |

आधार मित्र आपको आधार कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं एवं प्रश्नों का उत्तर देगा | इस पोस्ट द्वारा हम आपको विस्तार पूर्वक में बताने जा रहे हैं कि आखिर आधार मित्र क्या है ? और इसे हम कैसे इस्तेमाल करेंगे ?उसके लिए आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना है |

Aadhaar Mitra क्या है ?

दोस्तों आधार मित्र एक प्रकार का Chatbot है जो AI/ML पर Based है | आधार कार्ड की सर्विसेज को और ज्यादा enhance करने के लिए इसे लांच किया गया है | आप आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को आधार मित्र से पूछ सकते हैं और आधार मित्र आपको उसका जवाब देगा | यहां तक कि अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की इंफॉर्मेशन चाहिए तो उसके लिए भी आप आधार मित्र से पूछ सकते हैं आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी |

Aadhaar Mitra से क्या-क्या कर सकते हैं ?

आधार मित्र से आप आसानी से आधार कार्ड से जुड़े किसी भी प्रकार का सवाल जवाब कर सकते हैं यह आपको उसका हल बताएगा | इसके अलावा आप आधार मित्र से कई प्रकार की सर्विसज का भी लाभ उठा सकते हैं | जो इस प्रकार है –

  • Check Aadhaar Enrollment Status
  • Aadhaar Update status
  • Track Aadhaar PVC Card Status
  • Locate Information/Enrollment centre
  • Register & Track grievances
  • Information of E-Aadhar
  • Lost Aadhaar

Also Read,

  1. आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है ऐसे देखें | How to Check Aadhar Card Authentication History
  2. Aadhar Card Big Update 2022 | सभी आधार कार्ड धारक जल्द करें ये काम वरना Sarkari Yojana का लाभ नहीं मिलेगा
  3. ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार ₹3000 महीना देगी | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,मोबाइल से करें अप्लाई

How to Use Aadhaar Mitra full Process

आधार की सर्विसेस को और ज्यादा अच्छा करने के लिए आधार मित्र की शुरुआत की गई है | आधार मित्र जो एक प्रकार का Chatbot है वह हमारी सभी प्रश्नों का जवाब देता है | अगर आप भी चाहते हैं आधार मित्र को इस्तेमाल करना ? तो आइए हम आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं | कैसे आप अपने फोन में या कंप्यूटर में आधार मित्र को इस्तेमाल करके आधार कार्ड से जुड़ी प्रश्नों का जवाब पा सकते हैं | आधार मित्र को कैसे इस्तेमाल करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है –

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |
  • अपनी भाषा का चयन करके कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपको नीचे की तरफ Aadhaar Mitra का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपको Get Started के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • अब आधार मित्र पूरी तरह से Open हो चुका है |
  • आधार मित्र को आप 2 भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं हिंदी और English |
  • आप आधार कार्ड से जुड़े जो भी प्रश्न का जवाब चाहते हैं वह आपको नीचे लिखकर भेज देना है |
  • उसके बाद आधार मित्र आपके प्रश्न का जवाब दे देगा |
  • यह बिल्कुल आपके WhatsApp जैसा है बस आपको अपनी समस्या लिखकर भेज देना है सामने से आपको उसका हल मिल जाएगा |
  • आधार मित्र से आप आधार कार्ड से जुड़ी कई प्रकार की सर्विसज का भी लाभ ले सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख द्वारा हमने आपको Aadhaar Mitra के बारे में पूरी जानकारी दी है कि आखिर आधार मित्र को क्यों लांच किया गया है ?,आधार मित्र क्या है ?,आधार मित्र से हम कैसे किस भी प्रकार का लाभ उठा सकते हैं | अगर आपका आधार कार्ड बन गया है तो आपको जरूर जान लेना चाहिए आधार मित्र के बारे में | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि लोगों को पता चले आधार मित्र के बारे में |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.
Back to top button
error: Content is protected !!