How to

फैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान ऑनलाइन कैसे बनाएं | How to Apply Family ID Card Online 2023

Family Id - Ek Parivar Ek Pehchan

Family Id – Ek Parivar Ek Pehchan: दोस्तों सरकार ने फैमिली आईडी का रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिया है | अगर आपका अभी तक फैमिली आईडी नहीं बना है,तो अब आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपना फैमिली आईडी बना सकते हैं | एक बार फैमिली आईडी बन गया तो सरकार की तरफ से आपको अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा |

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को सक्षम करने के लिए फैमिली आईडी योजना शुरू किया है | इस योजना के तहत सबको ऑनलाइन अपना फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा,जिसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों का भी नाम मौजूद होगा | फैमिली आईडी के तहत सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी |

यह फैमिली आईडी एक प्रकार का आपके परिवार का पहचान पत्र होगा | अगर आप इस फैमिली आईडी को बना लेते हैं तो ऐसे में आपको सरकार की तरफ से कई लाभ प्राप्त होंगे | अब फैमिली आईडी कार्ड का क्या क्या लाभ है ? और कैसे हम इसे ऑनलाइन घर बैठे बना सकते हैं | इसका पूरा प्रोसेस हम इसी आर्टिकल में जानने वाले हैं इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा |

Family Id – Ek Parivar Ek Pehchan

फैमिली आईडी सरकार से लाभ प्राप्त करने के लिए एक बहुत ही शक्तिशाली दस्तावेज साबित हो सकता है | फैमिली आईडी से लाभार्थी का पहचान किया जाएगा और उसके माध्यम से योजनाओं और सेवाओं का लाभ उसे दिया जाएगा | फैमिली आईडी योजना राज्य में सभी परिवारों की एक व्यापक दृश्यता प्रदान करेगी जो बदले में उन लाभार्थियों को सरकारी योजनाएं/सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी जो पात्र हैं |

Family Id – Ek Parivar Ek Pehchan Benifits (लाभ)

ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर इस फैमिली आईडी को बनाने से हमें क्या-क्या लाभ मिलने वाला है ? तो आपको हम बता दें की अगर आप अपना फैमिली आईडी बना लेते हैं तो इसके आपको निम्नलिखित लाभ मिलने वाले हैं | जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है-

  • फैमिली आईडी से परिवारों को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे |
  • फैमिली आईडी से किसानों को सब्सिडी/अनुदान प्राप्त होगा |
  • युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे |
  • पेंशन का लाभ मिलेगा |
  • छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा |
  • कौशल विकास
  • श्रमिकों को अनुदान का लाभ प्राप्त होगा |

Required Documents ( जरूरी दस्तावेज )

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें फैमिली आईडी बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए | बिना दस्तावेज के आप फैमिली आईडी नहीं बना सकते | आखिर फैमिली आईडी बनाने के लिए कौन+कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है |

  1. आधार कार्ड ( फैमिली आईडी बनाने के लिए यह एक जरूरी दस्तावेज है )
  2. राशन कार्ड ( जिस परिवार के पास राशन कार्ड है उस परिवार का फैमिली आईडी सरकार द्वारा बनाकर पहले से ही जारी कर दिया गया है जिसे आप सीधे डाउनलोड कर सकते हैं | )

Also Read,

  1. How to Verify PAN Card Online 2023 | PAN Card Verify Kaise Kare | PAN Card Verify | PAN Card
  2. फिर शुरू हुआ शौचालय योजना 2023 – करें ऑनलाइन आवेदन | Swachh Bharat Mission – Gramin Online Apply

Family Id – Ek Parivar Ek Pehchan Online Registration

दोस्तों अगर आपके पास सभी प्रकार के दस्तावेज मौजूद हैं और आप अपने परिवार का फैमिली आईडी बनाना चाहते हैं तो इसका पूरा प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप घर बैठे ही अपने परिवार का फैमिली आईडी ऑनलाइन बना पाएंगे | फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें |

  • सबसे पहले आपको familyid.up.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है |
  • यहां पर आपको New Family ID Registration के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
  • आपका इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा अब आपको Sign in to Continue के बटन पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको डालकर Login कर लेना है |
  • अब आपको घर के मुखिया का आधार नंबर डालकर आगे बढ़े के ऊपर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढ़े के ऊपर क्लिक करना है |
1st Step
  • आपके सामने पहला स्टेप आ जाएगा यहां आपका आधार नंबर आ जाएगा आपको चेक बॉक्स के ऊपर क्लिक करके ओटीपी भेजें के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा वह आपको डालकर वेरीफाई के ऊपर क्लिक करना है |
2nd Step
  • आपके सामने दूसरा स्टेप आ जाएगा यहां पर आपके आधार कार्ड से आपकी कुछ जानकारी को ले लिया जाता है |
  • यहां पर जो जानकारी आधार कार्ड से नहीं आ पाया है वह आपको डाल कर आगे बढ़े के ऊपर क्लिक करना है |
3rd Step
  • जिसके बाद आपके सामने तीसरा स्टेप आ जाएगा यहां पर आपको परिवार के सभी सदस्य को एक-एक करके जोड़ लेना है और आगे बढ़े के ऊपर क्लिक करना है |
4th Step
  • आपके सामने चौथा स्टेप आ जाएगा यहां पर आपको अपना पता डालकर कर आगे बढ़े के ऊपर क्लिक करना है |
5th Step
  • अब आपके सामने अंतिम स्टेप आ जाएगा यहां पर आपको अपनी पूरी जानकारी को वेरीफाई कर लेना है और फाइनल सबमिशन करें के ऊपर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा जिसे आप को संभाल कर रखना है |

How to Check Family ID Status

दोस्तों अगर आपने फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और आपको एप्लीकेशन नंबर भी प्राप्त हुआ है,तो आप आसानी से अपने फैमिली आईडी का स्टेटस चेक कर सकते हैं | फैमिली आईडी का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |

  1. सबसे पहले आपको familyid.up.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन का लेना है |
  2. यहां पर Track Application Status के ऊपर क्लिक करना है |
  3. अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर स्थिति दिखाएं के ऊपर क्लिक करना है |
  4. आपके फैमिली आईडी एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको बताया है कैसे आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में अपना फैमिली आईडी बना सकते हैं | एक बार आप अपना फैमिली आईडी बना लेते हैं तो सरकार की तरफ से आपको हनी को लाभ मिलने शुरू हो जाते हैं | अगर आपके घर में फैमिली आईडी नहीं बना है तो ऐसे में आप जल्द से जल्द अपना फैमिली आईडी बना ले | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि वह भी अपना फैमिली आईडी बना पाए |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!