InfinixMobile

Infinix Hot 9 Price in India, Specifications and Features

नमस्कार दोस्तों, हाल ही में Infinix द्वारा लांच किए गए फोंस भारतीय मार्केट में अपने द्वारा दिए गए कम कीमत में अच्छी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और प्रीमियम (Infinix Hot 9 Price in India, Specifications and Features) डिजाइन के लिए काफी प्रचलित हुआ है। जल्द ही Infinix फिर से एक और फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम है Infinix Hot 9। तो चलिए देखते हैं क्या खास है इस फोन में, क्या है इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत उन साथ ही क्या है मेरी राय इस फोन के बारे में।

Infinix Hot 9 Specifications and Features

DISPLAY

सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में Infinix के द्वारा 6.6 inches IPS LCD capacitive touchscreen with Punch Hole Design दिया गया है जिसका Screen to Body Ratio 82.8% है। अगर PPI की बात करें तो इसमें 266 PPI का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है। वही बात करें इसकी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए तो इसमें कोई भी प्रोटेक्टिव ग्लास का इस्तेमाल नहीं किया गया है। चुकी यह बेहद कम कीमत में लांच किया जाएगा तो इसमें ज्यादा कुछ की उम्मीद रखना सही नहीं।

PROCESSOR

अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में Infinix ने Mediatek Helio A25 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक 12NM का Octa-core Processor है। वहीं अगर GPU बात करें तो इसमें PowerVR GE8320 का इस्तेमाल किया गया है। Mediatek Helio A25 एक मिड रेंज कीमत वाले फोंस में इस्तेमाल मे लिया जाने वाला है प्रोसेसर है जो रोजाना इस्तेमाल में एक अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है पर आप इससे बहुत ही अच्छा परफारमेंस की उम्मीद नहीं रख सकते ।

CAMERA

अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Infinix ने कम कीमत को ध्यान में रखते हुए इस फोन में क्वॉड कैमरा दिया है । प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 13MP Wide Angle Lens देखने को मिलता है [ 16MP Wide Angle Lens only in 64GB/128GB Internal Storage variant ] वहीं सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 2MP Depth Sensing Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 2MP Macro Lens तथा QVGA Low Light Sensor मिलता है जो आपको बहुत अच्छा तो नहीं पर फिर भी ठीक-ठाक सा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP Lens मिलता है जिससे आपको ठीक-ठाक सा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा।

STORAGE

तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें 2GB RAM+32GB INTERNAL STORAGE या 3GB RAM+32GB INTERNAL STORAGE या 3GB RAM+64GB INTERNAL STORAGE या 4GB RAM+64GB INTERNAL STORAGE या 4GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE मिलता है eMMC 5.1 सपोर्ट के साथ। साथ ही अगर आप उसके स्टोरेज को बढ़ाना चाहे तो इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट है जिसके लिए कंपनी ने Dedicated Slot का इस्तेमाल किया है जिसके वजह से इसमें दो सिम कार्ड के साथ एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है जोकि अच्छी बात है।

OPERATING SYSTEM

इस फोन में Android 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा वह भी Infinix का Custom UI XOS 6.0 के साथ।

BATTERY

हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। Infinix द्वारा इस फोन में एक अच्छा बैटरी देखने को मिलता है। इस फोन में 5000mAh Non Removable बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में Standard Charger को मिलेगा। बैटरी के मामले में मुझे नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी पर साथ ही निराश करने वाली बात यह है कि इसमें फास्ट चार्जर नहीं मिलता है पर जिस कीमत में यह फोन भारतीय मार्केट में लांच किया जाएगा उस कीमत में ज्यादा उम्मीद रखना सही नहीं।

EXTRA FEATURES

अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Micro USB 2.0 CHARGING PORT मिलेगा। Infinix को इसमें Type C charging port देना चाहिए था। साथ ही इसमें जरूरी सेंसर जैसे Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलेगा। अगर कलर की बात करें तो Infinix आपको चार कलर ऑप्शन देता है जो कि है Midnight Black, Quetzal Cyan, Violet, Ocean Wave।

Infinix Hot 9 Price in India

सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। इस फोन का बेस वैरीअंट ₹8000 से ₹8500 की कीमत (Infinix Hot 9 Price in India is ₹8000 – ₹8500) मे शुरू होगा।

MY OPINION

अगर मेरी राय की बात करें तो यह फोन अपने कीमत हिसाब से भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए कम कीमत में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!