LGMobile

LG Velvet triple cameras, Specifications and Price in India

नमस्कार दोस्तों, LG जल्द ही अपना एक नया फोन मार्केट में लांच करने जा रहा है जिसका नाम है LG Velvet 5G । यह LG के द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एक 5G फोन है। हाल ही के कुछ समय में LG ने अपने ग्राहकों को अपने द्वारा लांच किए गए फोंस से ग्राहकों को काफी निराश किया है साथ ही मार्केट में अपनी पकड़ को भी कमजोर किया है।पर क्या इस बार LG इस फोन के माध्यम से अपनी लोकप्रियता को दोबारा हासिल कर पायेगा? इसी के बारे में हम विस्तार में बात करेंगे और देखेंगे क्या खास है इस फोन में, क्या है? (LG Velvet triple cameras, Specifications, Review, Specs, Price in India) इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत उन साथ ही क्या है मेरी राय इस फोन के बारे में।

LG Velvet Full Review and Specs

DISPLAY

सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में।इस फोन में LG के द्वारा 6.8 Inches FHD+ P-OLED Display दिया गया है जिसका Aspect Ratio 20:9 है। वहीं अगर बात करें इसके Screen to Body Ratio की तो यह 88.6% है। वहीं अगर Display PPI की बात करें तो इसमें 395 PPI का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है। अगर डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो इसके डिस्पले मैं कौन सा प्रोटेक्टिव गिलास का इस्तेमाल किया गया है उसका पता नहीं चल सका है। साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी उपलब्ध है। LG ने इस फोन में एक अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया है जिससे ग्राहकों को एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

PROCESSOR

अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में LG ने Qualcomm Snapdragon 765 प्रोसेसर दिया गया है जो 7NM का एक Octa Core प्रोसेसर है। वहीं अगर GPU की बात करें तो इसमें Adreno 620 मिलता है। वैसे मैं आपको बता दूं कि यह प्रोसेसर मिड रेंज का एक 5G प्रोसेसर है जो रोजाना के इस्तेमाल में ग्राहकों को एक अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।

CAMERA

अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए LG ने इस फोन में 3 कैमरा का सेटअप दिया है । प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP f/1.8 Standard Lens With OIS देखने को मिलता है वहीं सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP f/2.2 Ultra Wide Angle Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 5MP f/2.4 Macro Lens मिलता है जो आपको अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP f/2.0 Lens मिलता है जिससे आपको एक अच्छा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा।

STORAGE

तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें 8GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE मिलता है और साथ ही इसमें UFS2.1 INTERNAL STORAGE सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट है जिसके द्वारा इस फोन के स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है।

BATTERY

हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। LG ने इस फोन में 4300mAh की एक Non Removable पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में 30watt Fast Charger देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी। LG मैं इस फोन में बढ़िया बैटरी देने का प्रयास किया है। साथ ही इसमें 10Watt Fast Wireless Charging का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

OPERATING SYSTEM

इस फोन में Android 10(Q) का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

OTHER FEATURES

अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Type C 2.0 CHARGING PORT मिलेगा । साथ ही इसमें जरूरी सेंसर जैसे Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, compass उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलेगा। एक और खास बात इसमें यह है कि यह फोन IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 mins) है। अगर कलर की बात करें तो LG आपको 4 कलर ऑप्शन देता है जो कि है Aurora White, Aurora Green, Aurora Gray, Illusion Sunset।

LG Velvet Price in India

सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत (LG Velvet Price in India is ₹56000)। इस फोन का बेस वैरीअंट लगभग ₹56,000 की कीमत मे शुरू होगा।

MY OPINION

अगर मेरी राय की बात करें तो यह फोन अपने कीमत हिसाब से बहुत ही ज्यादा महंगा है क्योंकि LG ने जिस प्रकार के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स इस फोन में दिया है वह एक मिड रेंज के फोंस के बराबर है पर कीमत एक फ्लैगशिप फोन के बराबर है। अगर इसी कीमत में LG यह फोन मार्केट में लांच करता है तो ग्राहकों को LG के द्वारा दोबारा निराश किया जाएगा।

बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

LG Velvet Full Specifications

NETWORK Technology GSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCH Announced 2020, May 07
Status Coming soon. Exp. release 2020, May 15
BODY Dimensions 167.2 x 74.1 x 7.9 mm (6.58 x 2.92 x 0.31 in)
Weight 180 g (6.35 oz)
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 mins)
MIL-STD-810G compliant
DISPLAY Type P-OLED capacitive touchscreen, 16M colors
Size 6.8 inches, 109.8 cm2 (~88.6% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2460 pixels (~395 ppi density)
PLATFORM OS Android 10
Chipset Qualcomm SDM765 Snapdragon 765G (7 nm)
CPU Octa-core (1×2.4 GHz Kryo 475 Prime & 1×2.2 GHz Kryo 475 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 475 Silver)
GPU Adreno 620
MEMORY Card slot microSDXC
Internal 128GB 8GB RAM
UFS 2.1
MAIN CAMERA Triple 48 MP, f/1.8, (standard), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF, OIS
8 MP, f/2.2, (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
5 MP, f/2.4, (macro)
Features LED flash, panorama, HDR
Video 2160p, 1080p, gyro-EIS
SELFIE CAMERA Single 16 MP, f/2.0, (wide), 1/3.1, 1.0µm
Features HDR
Video 1080p@30fps
SOUND Loudspeaker Yes, with stereo speakers
3.5mm jack Yes
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, hotspot
Bluetooth 5.0, A2DP, LE
GPS Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS
NFC Yes
Radio No
USB 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
FEATURES Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, compass
BATTERY Non-removable Li-Po 4300 mAh battery
Charging Fast charging 30W
Fast wireless charging 10W
MISC Colors Aurora White, Aurora Green, Aurora Gray, Illusion Sunset
Models LM-G900N
Price About Rs.56000

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!