HuaweiMobile

Huawei Y9s Price, Specifications, Launch date in India

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप लोगों के साथ Huawei Y9s Price, Specifications, Launch date in India के बारे में बात करने वाला हूं। जैसा कि हम सभी को पता हुआ है कि फोंस काफी कमाल के होते हैं। इस बार भी हुआ भी ने काफी अच्छी फोन लाई होगी। आशा तो यही करता हूं। तो चलिए जानते हैं किस तरह की फोन है।

Huawei Y9s Full review (Price, Specifications, Launch date in India)

Display

तो सबसे पहले चलिए शुरू हो जाते हैं डिस्प्ले से, क्योंकि एक फोन की पहचान सबसे पहले उसकी डिस्प्ले सही होती है। तो यहां पर आपको 6.59 inch की FHD+, LTPS IPS LCD डिस्पले देखने को मिलती है। यहां पर आपको 1080* 2340 पिक्सल्स की रेजोल्यूशन देखने को मिलती है। और अगर बैक पैनल कि मैं बात करूं तो वह भी आपको ग्लास बैक ही देखने को मिलेंगी एल्युमीनियम फ्रेम के साथ।

Platform

सॉफ्टवेयर की अगर मैं बात करूं तो यहां पर आपको Android 9 (Pie) के सपोर्ट मिलती है, EMUI 9.1 के वीयरिंग के साथ। और अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर आपको Kirin 710F की चिपसेट देखने को मिलती है। आर्किटेक्चर की अगर मैं बात करूं तो यहां पर आपको 12 nm की आर्किटेक्चर पर यह चिपसेट मिलेंगी। यहां पर आपको Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A73 & 4×1.7 GHz Cortex-A53) की CPU देखने को मिलती है और साथ में Mali-G51 MP4 की GPU।

Camera

मेन कैमरा कि अगर मैं बात करूं तो यहां पर आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाएगा। प्राइमरी सेंसर 48 mp की, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 8 mp की और डेप्त सेंसिंग के लिए 2 mp की। यहां पर आपको एलईडी फ्लैश की भी सुविधा मिल जाएगी। सेल्फी कैमरा कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको single 16 mp motarized pop-up का कैमरा देखने को मिलता है, F 2.2 aperture के साथ।

Memory

यहां पर आपको डेडीकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलती है। पर जहां आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट जरूर देखने को मिलती है। जिसका मतलब है या तो एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड या नहीं तो दो सिम कार्ड। यहां आपको 128 GB की इंटरनल स्टोरेज तथा 6GB की RAM देखने को मिल जाएगी। और अच्छी बात यह है कि यहां आपको UFS 2.1 की सपोर्ट भी मिलती है।

Battery

और अगर बैटरी की बात करें तो यहां पर आपको 4000mAh की non-removable, Li-Po बैटरी देखने को मिलती है। साथ ही स्टैंडर्ड 10W की चार्जिंग। यह एक बहुत ही खराब और बुरी बात है कंपनी के लिए क्योंकि इससे कम कीमत पर कई और कंपनियां फास्ट चार्ज की सपोर्ट दे रही है।

Feature

अगर हम सेंसर की बात करें तो Huawei Y9s पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलती है लेकिन रियर साइड में। इस कीमत पर या इससे कम कीमत पर बाकी कंपनियां अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर देती है। बाकी अगर हम बात करें और सेंसस की तो यहां पर आपको accelerometer gyro proximity compass यह सारी सेंसर आपको देखने को मिलती है।
एक अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको type-c की चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलती है। और एक अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको 3.5 mm की इयरफोन जैक भी देखने को मिलती है।

Colour

रंग की अगर बात करें तो Huawei Y9s आपको तीन रंगों में देखने को मिल सकती है। Midnight black, breathing crystal, phantom purple।

Huawei Y9s Price in India

कीमत को लेकर अगर हम बात करें तो मेरे हिसाब से यह थोड़ी ज्यादा कीमत है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत (Huawei Y9s Price in India) $238.42 है। इस कीमत पर या इससे कम कीमत पर मार्केट में और भी कई सारे मोबाइल फोंस उपलब्ध है जोक इससे बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं।

Huawei Y9s Specification

NETWORK Technology GSM / HSPA / LTE
LAUNCH Announced 2019, November 08
Status Available. Released 2019, November 08
BODY Dimensions 163.1 x 77.2 x 8.8 mm (6.42 x 3.04 x 0.35 in)
Weight 206 g (7.27 oz)
Build Glass front, glass back, aluminum frame
SIM Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY Type LTPS IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
Size 6.59 inches, 106.6 cm2 (~84.7% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~391 ppi density)
PLATFORM OS Android 9.0 (Pie), EMUI 9.1
Chipset Kirin 710F (12 nm)
CPU Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A73 & 4×1.7 GHz Cortex-A53)
GPU Mali-G51 MP4
MEMORY Card slot microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal 128GB 6GB RAM
UFS 2.1
MAIN CAMERA Triple 48 MP, f/1.8, (wide), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF
8 MP, f/2.4, 13mm (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (depth)
Features LED flash, HDR, panorama
Video 1080p@30fps
SELFIE CAMERA Single Motorized pop-up 16 MP, f/2.2
Features HDR
Video 1080p@60fps
SOUND Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct, hotspot
Bluetooth 4.2, A2DP, LE
GPS Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS
Radio FM radio
USB 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
FEATURES Sensors Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
BATTERY Non-removable Li-Po 4000 mAh battery
Charging Standard charging 10W
MISC Colors Midnight Black, Breathing Crystal, Phantom Purple
Models STK-L21, STK-LX3, STK-L22
Price $ 238.42

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!