Mobile

Jio Phone 5G दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन,Jio Phone 5G Price and Specifications

Jio Phone 5G Price and Specifications

Jio Phone 5G Launching: दोस्तों भारत देश में 5G इंटरनेट लांच होने वाला है और जिओ अपने यूजर्स को कभी निराश नहीं करता इसी को देखते हुए जिओ यहां पर एक बहुत बड़ा धमाका करने वाला है यानी कि जियो अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है,जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है |

दोस्तों जब से यह खबर आई है,कि सरकार भारत में 12000 रुपए से कम कीमत वाले सभी चाइनीस स्मार्टफोन को बैन करने वाली है,तब से जिओ की तरफ से Jio Phone 5G की खबर बहुत ही तेजी से वायरल हुई है और इससे साफ हो जाता है,कि जियो ने पूरी तैयारी कर लिया है Jio 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए और ऐसा पहली बार नहीं होने वाला है जियो ने ऐसा पहले भी किया है,जैसे की Jio Phone Next सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन | अब तो स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गई है |

Jio Phone 5G Launch Date

दोस्तों Jio Phone 5G की अभी तक लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है,लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस साल के खत्म होने से पहले ही लांच हो जाएगा | इसका मतलब यह है कि शायद हमें दिवाली तक देखने को मिल जाए,क्योंकि जिओ दिवाली पर काफी बड़े-बड़े ऑफर लेकर आता रहता है,ऐसे में जिओ जरूर चाहेगा कि दिवाली के बड़े अवसर पर अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया जाए |

यह भी पढ़े: चोरी हुए फोन को खोजें – How to find Lost/stolen Mobile Phone

 Specifications

इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD+ (720×1,600 Pixels) IPS डिस्प्ले देखने को मिल सकता है | इसके अलावा इस फोन में हमें एक दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है,जो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480 प्रोसेसर है | इस फोन में 4GB तक RAM होगा और 32 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है जिसे आप चाहे तो मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा भी सकते हैं |

इस कैमरा की तरफ जाए तो इस फोन के पीछे की तरफ दो कैमरे देखने को मिलने वाले हैं जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा हो सकता है | वीडियो कॉल करने के लिए वह सेल्फी लेने के लिए सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है |

वही इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, साथ में 18 वाट का फास्ट चार्जिंग भी दीया जा सकता है | Jio Phone Next की तरह इसमे भी हमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है | इस फोन में ब्लूटूथ,वाईफाई व सभी कनेक्टिविटी सुविधा मौजूद होंगी |

Features

दोस्तों Jio Phone 5G लगभग Jio Phone Next की तरह Android 11 (Go Edition) के साथ लॉन्च हो सकता है,जिसमें Google Assistant,रीड अलाउड टेक्स्ट,Google Translator,Google Lens जैसे फीचर्स हो सकते हैं और यह फोन भारत के सभी भाषाओं को सपोर्ट करेगा | इसमें Pragati OS देखने को मिल सकता है |

 Price

दोस्तों Jio Phone 5G की कीमत ₹12000 के करीब हो सकती है | अभी यह प्राइस कंफर्म नहीं है,यह भी हो सकता है कि jio Phone 5g ₹12000 से कम कीमत में आपको मार्केट में देखने को मिल जाए | खबर यह भी आ रही है कि इस फोन को लेने के लिए आपको सिर्फ ₹2500 का पेमेंट करना पड़ेगा बाकी पेमेंट आप EMI मे कर सकते हैं,जैसे कि Jio Phone Next के समय किया गया था |

Jio Phone 5G से जुड़ी जरूरी बात

दोस्तों इस को लेकर जो भी स्पेसिफिकेशन,कीमत,फीचर्स मैंने आपके साथ साझा की है वह संभावित है अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है | शायद आने वाले दिनों में हमें कुछ और भी सुनने को मिल सकता है |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!