MobileXiaomi

Xiaomi Mi Note 10 lite Specs, Features and Price in India

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Xiaomi के फोन के बारे में मुझे उसका नाम है Xiaomi Mi Note 10 Lite। तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं: “Xiaomi Mi Note 10 lite Specs, Features and Price in India

Xiaomi Mi Note 10 lite Specs and Features

Display

तो सबसे पहले बात कर रहे थे डिस्पले के बारे में यहां पर आपको 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस, अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाती हैं। अगर हम screen to body ratio की बात करें तो 87.8% की screen to body ratio देखने को मिलती है। स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करें तो 1080 x 2340 pixels की स्क्रीन रेजोल्यूशन देखने को मिलती है, 19.5:9 के साथ।अगर हम पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो यहां पर आपको 398 ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलती है। अगर सुरक्षा की बात आती है तो यहां पर आपको Corning gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ यह स्क्रीन देखने को मिलती है।

Performance

सॉफ्टवेयर की अगर बात करें तो यहां पर आपको Android 10 की सपोर्ट मिलती है MIUI 11 के wearing के साथ।
प्रोसेसर की अगर बात करें तो यहां पर आपको Qualcomm Snapdragon 730G देखने को मिलती है 8 nm के साथ।

  1. CPU की अगर हम बात करें तो Octa-core (2×2.2 GHz Kryo 470 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 470 Silver) देखने को मिलती है।
  2. GPU कि अगर हम बात करें तो Adreno 618 मिलती है।

Camera ofXiaomi Mi Note 10 Lite

कैमरा कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको क्वॉड कैमरा की सेटअप देखने को मिलती है रेयर साइड में।
#64 MP, f/1.9, 26mm (wide), 1/1.72″, 0.8µm, PDAF, Laser AF
#8 MP, f/2.2, (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
#2 MP, f/2.4, (macro)
#5 MP, f/2.4, (depth)
ऑन पेपर तो यह कैमरा सेटअप बहुत अच्छी लग रही है।
बाकी अगर हम बात करें फ्रंट कैमरा की तो यहां पर आपको फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा देखने को मिलती है, 16 MP, f/2.5, (wide), 1/3.1″ 1.0µm।

Battery

बैटरी की अगर बात करें तो यहां पर आपको 5260mAh की non-removable, Li-po बैटरी देखने को मिलती है। और अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है।

Feature

सेंसर की अगर हम बात करें तो यहां पर आपको अंडर डिस्पले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलती है। और साथ ही जितने छोटे-मोटे काम के सेंसर सोते हैं वह सारे देखने को मिलते हैं जैसे कि accelerometer, gyro, compass इत्यादि। एक खुशखबरी की बात यह है कि यहां पर आपको 3.5 mm की ऑडियो जैक भी देखने को मिलती है।
यहां पर आपको Type-C की पोर्ट भी देखने को मिलती है।

Memory

मेमोरी में सबसे पहले यहां पर आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलती है।
अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यहां पर आपको दो वैरीअंट मिल जाते हैं 64GB 6GB रैम और 128GB 8GB

रैम – अगर हम स्टोरेज टाइप की बात करें तो यहां पर आपको UFS 2.1 की स्टोरेज टाइप देखने को मिलती है।

Colour

रंग की बात करें तो यहां पर आपको तीन रंगों में मिलता है यह फोन। Midnight Black, Glacier White, Nebula Purple।

Xiaomi Mi Note 10 Lite Price in India

कीमत कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 350 euro की यह फोन देखने को मिल जाती हैं। अगर भारतीय रुपए में इसे बदला जाए तो यह तकरीबन ₹28600 के आसपास आती है।

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!