MobileXiaomi

Xiaomi Redmi Note 9 Price in India, specs and features

नमस्कार दोस्तों, आने वाले एक-दो महीने के बीच ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Xiaomi भारतीय मार्केट में एक नया फोन लांच करेगा जिसका नाम है: Xiaomi Redmi Note 9 । जितनी जानकारियां अभी तक इस फोन के बारे में मिल सकी है उसके हिसाब से चलिए देखते हैं क्या स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स (Xiaomi Redmi Note 9 Price in India, specs and features) इस फोन में मिलेंगे? किस कीमत में इस फोन को भारत में लांच किया जाएगा? ओ साथ ही मैं अपनी राय भेज दूंगा इस फोन के बारे में।

Xiaomi Redmi Note 9 specs and features

DISPLAY

सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में Xiaomi के द्वारा 6.53 Inches FHD+ IPS LCD Display With Punch Hole Design दिया गया है जिसका Aspect Ratio 19.5:9 है। वहीं अगर Display PPI की बात करें तो इसमें 395 PPI का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है। अगर बात करें इसके Screen to Body Ratio की तो यह 83.36% है। अगर डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो इसमें Corning Gorilla glass 5 दिया गया है। चुकी इसमें SAMOLED डिस्प्ले नहीं दिया गया है इसकी वजह से इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी देखने नहीं मिलेगा।

PROCESSOR

अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में Xiaomi ने Mediatek Helio G85 64bit Octa Core प्रोसेसर दिया है । वहीं अगर GPU की को बात करें तो इसमें Mali-G52 दिया गया है। यह एक मिड रेंज के फोंस में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोसेसर है जिससे ग्राहकों को ठीक-ठाक सा एक्सपीरियंस मिलेगा। रोजाना के सामान्य इस्तेमाल में यह प्रोसेसर अच्छे से अपना काम करेगा।

CAMERA

अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने इस फोन में क्वॉड कैमरा का सेटअप दिया है। अगर प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP Wide Angle Lens देखने को मिलता है अगर सेकेंडरी के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP Ultra Wide Angle Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 2MP Macro Lens तथा 2MP Depth Sensing Lens मिलता है जो आपको अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP F/2.25 Wide Angle Lens मिलता है जिससे आपको एक अच्छा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा।

STORAGE OF Xiaomi Redmi Note 9 

तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको 3GB RAM+64GB INTERNAL STORAGE या 4GB RAM+64GB INTERNAL मिलता है। साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट है जिसके द्वारा इस फोन के स्टोरेज को 512GB तक और बढ़ाया जा सकता है।

BATTERY

हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। Xiaomi द्वारा इस फोन में एक काफी तगड़ा बैटरी देखने को मिलता है। इस फोन में 5020mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में 18watt Fast Charger देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी।

OPERATING SYSTEM

इस फोन में Android 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा वह भी Xiaomi UI लेटेस्ट वर्जन MiUI 11 के साथ।

OTHER FEATURES

अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C 2.0 CHARGING PORT मिलेगा। साथ ही इसमें NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi, GPS, FM Radio का सपोर्ट है तथा इसमें हर प्रकार के जरूरी सेंसर जैसे Fingerprint sensor, accelerometer, gyro, proximity, compass, IR Blaster उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलेगा। अगर कलर की बात करें तो Xiaomi आपको 3 कलर ऑप्शन देता है जो कि है Forest Green, Polar White, Midnight Grey colours ।

Xiaomi Redmi Note 9 price in India

सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन का बेस वैरीअंट ₹14000 की कीमत (Xiaomi Redmi Note 9 price in India is about ₹14000) मे शुरू होगा।

MY OPINION

अगर मेरी राय की बात करें तो यह फोन अपने कीमत हिसाब से थोड़ा सा महंगा लग रहा है क्योंकि फिलहाल इसी कीमत के लगभग में Redmi Note 9 Pro मिल रहा है जोकि इससे थोड़ा सा अच्छा स्पेसिफिकेशन वाला फोन है। अगर यह फोन भारतीय मार्केट में ₹10000 से ₹11000 के बीच आता है तो एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Xiaomi Redmi Note 9 Specification

NETWORK Technology GSM / HSPA / LTE
LAUNCH Announced 2020, April 30
Status Coming soon. Exp. release 2020, May
BODY Dimensions 162.3 x 77.2 x 8.9 mm (6.39 x 3.04 x 0.35 in)
Weight 199 g (7.02 oz)
Build Glass front (Gorilla Glass 5), plastic frame
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Splash-proof coating
DISPLAY Type IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
Size 6.53 inches, 104.7 cm2 (~83.5% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~395 ppi density)
Protection Corning Gorilla Glass 5
450 nits typ. brightness (advertised)
PLATFORM OS Android 10, MIUI 11
Chipset MediaTek Helio G85 (12nm)
CPU Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
GPU Mali-G52 MC2
MEMORY Card slot microSDXC (dedicated slot)
Internal 64GB 3GB RAM, 128GB 4GB RAM
MAIN CAMERA Quad 48 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF
8 MP, f/2.2, 118° (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
2 MP, f/2.4, (macro), AF
2 MP, f/2.4, (depth)
Features LED flash, HDR, panorama
Video 1080p@30fps
SELFIE CAMERA Single 13 MP, f/2.3, 29mm (normal), 1/3.1″, 1.12µm
Features HDR, panorama
Video 1080p@30fps
SOUND Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
Bluetooth 5.0, A2DP, LE
GPS Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFC Yes (market/region dependent)
M2003J15SG (Yes); M2003J15SS (No)
Infrared port Yes
USB 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
FEATURES Sensors Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
BATTERY Non-removable Li-Po 5020 mAh battery
Charging Fast charging 18W
Reverse charging 9W
MISC Colors Forest Green, Midnight Grey, Polar White
Models M2003J15SC, M2003J15SG, M2003J15SS
Price About ₹14000

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!