How to

Activate Jio 5G in any 4G Phone & Get Unlimited Jio 5G Speed | Jio True 5G Unlimited Trick

Jio 5G in 4G Phone

Jio 5G in 4G Phone: दोस्तों अगर आपके फोन का इंटरनेट बहुत ही स्लो चलता है तो अब आप एक नए APN सेटिंग से अपने फोन में 5G इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं | यह APN सेटिंग जिओ के सिम कार्ड पर बहुत ही अच्छे से काम करता है तो अगर आपके पास जियो का सिम कार्ड है तो इस APN सेटिंग को अपने फोन में जरूर सेट करें |

दोस्तों आज के समय में बहुत से लोगों के पास एक 4G फोन है और 4G फोन में आपने देखा होगा इंटरनेट कितना स्लो चलता है,कुछ भी सही से डाउनलोड नहीं होता,ना ही हम सही से ऑनलाइन गेम खेल पाते हैं | इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा APN सेटिंग बताने वाले हैं जिस बस आप अपने फोन में सेट करना है और आपके फोन में 5G इंटरनेट स्पीड आने लगेगा |

आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन क्यों ना हो सभी कंपनी के स्मार्ट फोन पर यह APN सेटिंग काम करेगा ! लेकिन आपके फोन में जियो का सिम कार्ड लगा होना चाहिए | अगर जिओ का सिम कार्ड नहीं है तो यह एपीएन सेटिंग आपके फोन पर काम नहीं करेगा | यानी आपके पास एक 4G फोन और जिओ का सिम कार्ड है तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए |

Jio 5G in 4G Phone

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं पूरे भारत में 5G लॉन्च हो चुका है और बहुत से लोग अपने फोन में 5G इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका स्पीड बहुत ही ज्यादा है | अब यही 5G इंटरनेट स्पीड अपने फोन में लाने के लिए आपको अपने फोन का जो एपीएन सेटिंग होता है उसे पूरी तरह से चेंज करना होगा | एक बार आप अपने फोन का एपीएन सेटिंग चेंज कर देते हैं तो आपके 4G फोन में भी 5G इंटरनेट स्पीड आने लगेगा |

Also Read,

  1. Extremely Boost 4x Gaming Performance Enable Gaming CPU 101% Working Solution
  2. New Settings to Enable 90 FPS, High Graphics & Zero Lag in BGMI | BGMI LAG Fix in android

New APN Setting (Jio 5G in 4G Phone)

दोस्तों जब हम एक नया फोन लेते हैं और उसमें सिम कार्ड डालते हैं,तो खुद से ही हमारे फोन के अंदर एक APN सेटिंग बन जाता है और इस एपीएन सेटिंग को जब तक आप खुद से चेंज नहीं करते तब तक यह चेंज नहीं होता | हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप इसी APN सेटिंग को चेंज करके अपने फोन में 5G इंटरनेट स्पीड लाएंगे | नया APN अपने फोन में सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |

  • नया APN सेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन का सेटिंग ओपन कर लेना है |
  • आप आपको Network & Internet के ऊपर क्लिक करना है |
  • यहां पर आपको SIMs के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपको यहां पर jio का सिम कार्ड सेलेक्ट कर लेना है |
  • जिसके बाद यहां पर आपको नीचे जाना है और Access Point Names (APN) के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपके फोन में जो पुराना APN सेट है वह आपको दिखाई देगा, यहां पर आपको एक नया APN सेट करने के लिए PLUS (+) के आइकॉन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक नया APN सेट करने का पूरा ऑप्शन आ जाएगा, आपको नीचे दिए गए APN को अपने फोन में सेट करना है |

New APN Set-up

Name – Jio 5G Public

APN – jio5gnet

Proxy – Not Set

Port – Not set

Username – jio.5g

Password – Not set

Server – www.Jio.com

MMSC – Not set

MMS proxy – Not set

MMS port – Not set

MCC – Do Not Change

MNC – Do not Change

Authentication type – None

APN type – Not set

APN protocol – IPv4/IPv6

APN Roaming Protocol – IPv4/IPv6

Bearer – Unspecified

MVNO Type – None

  • जैसे मैंने ऊपर बताया है बिल्कुल वैसे ही आपको अपने फोन में APN को सेट कर लेना है |
  • जैसे ही आप इस नए APN को सेट कर लेते हैं उसके बाद SAVE के बटन पर क्लिक करके सेव कर देना है |
  • अब पुराने वाले APN को हटाकर नए एपीएन को सेलेक्ट कर लेना है इतना करने के बाद आपको अपने फोन को एक बार Restart कर लेना है |
  • अब आपके 4G फोन में भी 5G जैसा इंटरनेट स्पीड मिलने लगेगा |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको एक नए APN सेटिंग के बारे में बताया हैं | जिसे अगर आप अपने 4G फोन में सेट कर लेते हैं,तो आपके 4G फोन में भी 5G जैसा इंटरनेट चलने लगेगा | इसके लिए बस जरूरी है कि आपके फोन में जिओ का सिम कार्ड लगा होना चाहिए | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!