MobileRealme

Realme X3 Super Zoom Specification and Price in India

नमस्कार दोस्तों, आज हम लोग बात करने वाले रियल मी के फ्लैगशिप फोन के बारे में जोकि है: Realme X3 Super Zoom Specification and Price in India। रियल मी ने इस फोन को अपने कैमरा के लिए एडवर्टाइज किया है आज हम लोग देखेंगे कि यह कितनी सत्य है।

Realme X3 Super Zoom Specification and review

Display

सबसे पहले बात कर लेते हैं डिस्प्ले के बारे में, तो यहां पर आपको 6.59 inch की FHD+, Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। और जहां तक बात करें नोच की तो यहां पर आपको पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस फोन में आपको 402 ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिल सकती है। और साथ ही 91.7% की स्क्रीन टो बॉडी रेशों।

Performance

सॉफ्टवेयर की अगर बात करें तो यहां पर आपको Android 10 की सपोर्ट मिलेगी। प्रोसेसर की अगर हम बात करें तो यहां पर आपको Qualcomm Snapdragon 855+ देखने को मिलेगी। Octa core की CPU के साथ। GPU कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको adreno 650 झकी GPU मिलती है। और अगर हम कोर डिटेल्स की बात करें तो 1×2.84 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.8 GHz Kryo 585 ।

Camera

जैसा कि हम सभी को पता है और नाम से ही पता चल रहा है की रियल मी ने इस फोन को कैमरा के दम पर मार्केट में उतारा है। तो चलिए देखते हैं और बात करते हैं रियल मी के इस फोन की कैमरा के बारे में। तो मैं आपको बता दूं यहां पर आपको काट दिया मेरा की सेटअप देखने को मिल जाएंगी। जोकि कुछ इस तरह से हैं, 64 MP f/1.8 (Wide Angle), 13 MP f/2.5 (Telephoto), 8 MP f/2.2 (Wide Angle), 2 MP f/2.4 (Portrait ) with autofocus। रियल मी का दवा है कि यह फोन 20x तक हाइब्रिड जूम कर सकती है। यही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। इस फोन में आप बहुत अच्छी वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। 4K @ 30/60fps UHD, 1080p @ 30/60fps FHD, 720p @ 30/60fps HD, Slow Motion @ 960fps। यह रही इस कैमरा की वीडियो रिकॉर्डिंग की डिटेल्स। ऑन पेपर अगर हम देखे तो कैमरा के स्पेसिफिकेशन बहुत ही दमदार है। उम्मीद तो यही है कि जिस तरह से स्पेसिफिकेशन देखकर इतनी खुशी हुई उसी प्रकार रियालिटी में भी देख कर खुशी हो। क्योंकि हम सभी को यह तो मालूम ही है की कंपनियां हमारे साथ नंबर गेम खेलती हैं।
सेल्फी कैमरा कि अगर हम बात करें तो, यहां पर आपको डबल पंच होल कैमरा देखने को मिलेंगी एक 16 मेगापिक्सल की और दूसरी 8 मेगापिक्सल की।

Memory

मेमोरी के बारे में बात करें तो यहां पर आपको 256gb की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है और साथ ही 8GB की RAM। अगर मैं स्टोरेज टाइप की बात करें तो यहां पर आपको UFS 3.1 के स्टोरेज टाइप देखने को मिलती है।

Features

सेंसर कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलती है वह भी इन डिस्पले फिंगरप्रिंट। और बाकी सारे छोटे-मोटे सेंसर इस फोन में उपलब्ध है जैसे कि Light Sensor, Proximity Sensor, Magnetic Induction Sensor, Gyro-meter, Acceleration।
और अगर GPS की अगर हम बात करें तो यहां पर आपको बिल्कुल नई dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO मिलती है। और एक बहुत अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको 3.5 mm की जैक देखने को मिलती है। यहां आपको NFC की सपोर्ट भी मिलती है।

BATTERY

बैटरी कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको 4200mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 30W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी मिलती है साथ में और इनबॉक्स चार्जर भी 30W की। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी से आपको 15 घंटे की टॉक टाइम मिल सकती है।

Realme X3 Super Zoom Price in India

कीमत कि अगर हम बात करें तो यह आपको (Realme X3 Super Zoom Price in India ₹35000 ) ₹35000 के करीब मार्केट में देखने को मिल सकती है। ओवरऑल या एक अच्छी फोन है स्पेसिफिकेशन के तौर पर तो जरूर एक अच्छी फोन है।

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!