How to

WhatsApp नंबर UNBAN कैसे करें ? How to Unban WhatsApp Number

Unban WhatsApp Number

Unban WhatsApp Number: दोस्तों अगर किसी भी कारण से व्हाट्सएप ने आपका नंबर Ban कर दिया है और आप व्हाट्सएप नहीं चला पा रहे हैं ? तो आज हम आपको बिल्कुल आसान तरीका बताने वाले हैं जिससे आप अपना व्हाट्सएप नंबर UNBAN करा सकते हैं |

दोस्तों आज के समय में हर कोई अपने फोन में व्हाट्सएप चलाता है और व्हाट्सएप आज के समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप बन चुका है | ऐसे में कई लोग व्हाट्सएप के जरिए गलत मैसेज को ज्यादा से ज्यादा फैलाने में लगे रहते हैं और इसी को देखते हुए व्हाट्सएप ने रिपोर्ट करने का Feature भी ला दिया है | अब अगर आपको कोई गलत मैसेज भेजता है तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं साथ अगर कई और लोगों ने रिपोर्ट किया है तो उसका अकाउंट Ban हो जाएगा |

ऐसे में अगर आपका भी अकाउंट Ban हो गया है और आपको पता है कि आपने कोई भी गलत काम नहीं किया है,तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक आसान सा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट Unban कर सकते हैं | व्हाट्सएप अकाउंट को UNBAN करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे |

Unban WhatsApp Number

दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप पर किसी को गलत मैसेज भेजते हैं और सामने वाला बंदा आपके व्हाट्सएप नंबर पर (Spam) रिपोर्ट कर देता है यही काम 5-6 लोग कर देते हैं तो व्हाट्सएप आपके नंबर पर बैन लगा देता है | जिससे आप व्हाट्सएप नहीं चला सकते ना किसी को मैसेज भेज सकते हैं और ना ही कॉल कर सकते हैं | यदि ऐसा कुछ आपने नहीं किया है फिर भी आपका व्हाट्सएप नंबर Ban हो गया है,तो आसानी से Unban भी हो जाएगा |

Also Read,

  1. Phone Update Kaise Kare | Mobile ka Software Update kaise karen
  2. Increase Internet Speed in android | किसी भी फोन में इंटरनेट की स्पीड ऐसे बढ़ाएं

How to Unban WhatsApp Number Full Process

दोस्तों अगर व्हाट्सएप ने गलती से आपका नंबर Ban कर दिया है,तो कैसे आप अपना व्हाट्सएप नंबर Unban करेंगे इसका पूरा प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं | व्हाट्सएप नंबर को Unban कराने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें |

  • सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है |
  • ब्राउज़र में https://www.whatsapp.com/contact/ व्हाट्सएप का आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेना है |
  • अब अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो व्हाट्सएप के आगे Contact Us के ऊपर क्लिक करना है | अगर आप WhatsApp Business इस्तेमाल करते हैं तो उसके सामने Contact us के ऊपर क्लिक करना है |
  • आपके सामने छोटा सा फॉर्म आ जाएगा यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी डाल लेना है |
  • जिसके बाद अगर आप एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप चलाते हैं तो एंड्राइड को सिलेक्ट करना है |
  • अब नीचे आपको एक मैसेज लिखना है इसमें आप क्या लिखेंगे उसका आपको टेंशन नहीं लेना है मैंने नीचे लिख कर दिया है उसे कॉपी पेस्ट कर देना है |

Hello

Team WhatsApp

I have not done anything wrong and I’m sure I have followed your rules of conduct and you have suspended my account for not any Valid reason please back my account as soon as possible .

My Number – +91987xxxxx07

Thank You so much

  • सब कुछ होने के बाद Next Step के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको 24 घंटे का इंतजार करना है जिसके बाद जो आपने ईमेल आईडी दिया है उस पर व्हाट्सएप का रिप्लाई आ जाएगा कि आपका व्हाट्सएप नंबर Unban होगा या नहीं |
  • वैसे इस फॉर्म को भरने के बाद ज्यादातर लोगों का व्हाट्सएप नंबर Unban हो जाता है |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा मैंने आपको बताया है कि कैसे आप अपना व्हाट्सएप नंबर Unban करेंगे | अगर आपका व्हाट्सएप नंबर किसी भी कारण से व्हाट्सएप द्वारा बैन कर दिया गया है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके काफी ज्यादा काम आ सकता है | अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो 90% चांसेस बढ़ जाते हैं कि आपका व्हाट्सएप नंबर Unban हो जाएगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!