How to

सिर्फ 1 ट्रिक से अपने फोटो को बनाये DSLR जैसा | DSLR Mode in android Phone

DSLR Mode in Android

DSLR Mode in Android: दोस्तों अगर आपके फोन कैमरा से अच्छी फोटो नहीं आती है तो अब आप सिर्फ एक क्लिक में अपने फोटो को DSLR जैसा बना सकते हैं | इसके लिए आपको अपने फोन के अंदर एक ट्रिक को लगाना पड़ेगा जिससे आपकी फोटो DSLR जैसी हो जाएंगी |

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा महंगे फोन से काफी अच्छी-अच्छी फोटो आती है,लेकिन अगर बात की जाए एक सस्ते फोन की तो उससे इतनी अच्छी फोटो नहीं आती जितना हम चाहते हैं | इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लाए हैं जिससे आप अपने फोन से लिए गए फोटो को एकदम DSLR जैसा बना सकते हैं |

यह ट्रिक सभी कंपनी के स्मार्टफोन के अंदर आसानी से सपोर्ट करता हैं | इस ट्रिक को लगाने के बाद आपके फोन में जितनी भी फोटो होंगे उन्हें आप DSLR जैसा बना पाएंगे | अगर आप चाहते हैं अपने फोन में इस ट्रिक को लगाना तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा |

DSLR Mode in Android

दोस्तों अगर आपके फोन के अंदर कम मेगापिक्सल का कैमरा लगा है तो जब भी आप अपने फोन से फोटो लेते हैं तो आपने देखा होगा फोटो अच्छा नहीं आता है | कई लोग इस प्रॉब्लम से बचने के लिए अपने फोन में ब्यूटी कैमरा ऐप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उससे भी उतना अच्छा फोटो नहीं आता |

इसी समस्या को देखते हुए हम आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लाए हैं जिसे आपको अपने फोन में लगाना है उसके बाद आपके फोन से ली गई सारी फोटो सिर्फ एक क्लिक में DSLR जैसा बन जाएंगे | जो भी आपका फोटो देखेगा वह यही बोलेगा की आपने फोटो डीएसएलआर कैमरा से ली है |

Also Read,

  1. Google Photos Hidden feature to Recover Deleted Photos | Photos App se delete photo kaise wapas laye
  2. Activate Jio 5G in any 4G Phone & Get Unlimited Jio 5G Speed | Jio True 5G Unlimited Trick

Download PhotoRoom AI Photo Editor App

दोस्तों अगर आप चाहते हैं आपके फोन से जितनी भी फोटो ली जाए वह DALR जैसा बन जाए तो उसके लिए आपको अपने फोन के अंदर PhotoRoom AI Photo Editor ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा | इस ऐप को कैसे डाउनलोड करना है इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे आपको फॉलो करना है |

  • PhotoRoom AI Photo Editor ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है |
  • आप सर्च बार में ”PhotoRoom AI Photo Editor” लिखकर सर्च करना है |
  • यह App पहले नंबर पर आ जाएगा उसके ऊपर क्लिक करके अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है |

1) PhotoRoom AI Photo Editor

voice access

2) Snapseed

voice access

DSLR Mode in Android ( सिर्फ 1 ट्रिक से अपने फोटो को बनाये DSLR जैसा )

दोस्तों अगर आपने अपने मोबाइल फोन में PhotoRoom AI Photo Editor ऐप को डाउनलोड कर लिया है,तो अब हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप इस ऐप की मदद से अपने फोटो को एकदम डीएसएलआर जैसा बना पाएंगे | इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है |

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में PhotoRoom AI Photo Editor ऐप को ओपन कर लेना है |
  • अब Start From Photo के ऊपर क्लिक करना है |
  • जिस फोटो को आप DSLR जैसा बनाना चाहते हैं उस फोटो का चयन कर लेना है |
  • अब यह ऐप आपके फोटो को स्कैन करेगा और उसका बैकग्राउंड हटा देगा |
  • आपको यहां पर नीचे आना है और Photo Editing Classics के ऊपर क्लिक करना है |
  • यहां पर आपको BLUR का चयन कर लेना है |
  • जिसके बाद आपका फोटो पूरी तरह से DSLR कैमरा जैसा बन जाएगा |
  • इस फोटो को अपने फोन में सेव करने के लिए शेयर के बटन पर क्लिक करना है और Save to Gallery के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • आपका फोटो आपके फोन गैलरी के अंदर सेव हो जाएगा |
  • इस तरह दोस्तों आप अपने फोन से ली गई सभी फोटो को DSLR जैसा बना सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको एक ऐसा ट्रिक बताया है जिससे आप अपने फोन से लिए गए सभी फोटो को DSLR जैसा बना सकते हैं | जो भी आपका फोटो देखेगा वह यही बोलेगा कि आपका फोटो डीएसएलआर कैमरा से लिया गया है | इस ट्रिक को दोस्तों आप किसी भी कंपनी के फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आपको हमारा यह ट्रिक पसंद आया तो प्लीज इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें |

Kisan Kumar

Hi, I am Kisan Kumar.I am a Content Creator.Through my blog,I intend to create simple and easy-to-understand content about the latest trending News,Gov Yojna,Tech Gadgets,Etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!